Bhuvneshwar Kumar के पास रहेगा एक ख़ास रिकॉर्ड बनाने का मौका, बड़े-बड़े गेंदबाज रह जाएंगे पीछे

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज शाम को 7 बजे से राजकोट में खेला जाना है. भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के लिए आज का मुकाबला काफी ख़ास रहने वाला है. दरअसल आज के मैच में भुवनेश्वर (Bhuvneshwar Kumar) के पास एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका रहेगा. शुरूआती 2 मुकाबले गवाने के बाद विशाखापट्नम में खेले गए पिछले मैच में भारतीय टीम ने 48 रनो से जीत हासिल करते हुए शानदार वापसी की. ऐसे में टीम इंडिया अपने इस प्रदर्शन को आगे भी जारी रखना चाहेगी.
वर्ल्ड रिकॉर्ड पर रहेगी भुवनेश्वर की नजर
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले चौथे टी20 मुकाबले में एक रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका रहेगा. दरअसल भुवनेश्वर पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शीर्ष पर पहुंचने से केवल एक विकेट दूर हैं. ऐसा करते ही वो न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टीम साऊदी (Tim Southee) और वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर सैमुअल बद्री (Samuel Badree) को पीछे छोड़ देंगे. अभी फिलहाल तीनों ही गेंदबाजों के नाम पॉवरप्ले में 33 विकेट दर्ज है. इसके अलावा ये 3 ही ऐसे गेंदबाज है, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में पॉवरप्ले के दौरान 100 से ज्यादा ओवर की गेंदबाजी की हो.
पूराने लय में नजर आ रहे हैं भुवी
आईपीएल 2022 से पहले तक खराब फॉर्म से जूझ रहे भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) अब फिर से अपने पुराने लय में नजर आ रहे हैं. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजुदिगी में भुवी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण का शानदार तरीके से नेतृत्व किया हैं. इन दोनों ही गेंदबाजों को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पांचवे टेस्ट मैच से पहले आराम का मौका दिया गया है. इस सीरीज में खेले गए अभी तक के 3 मुकाबलों में दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कुल 6 विकेट हासिल किये हैं. ऐसे में भारतीय टीम को अपने इस अनुभवी गेंदबाज से एक मैच जीताऊ प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.