Bhuvneshwar Kumar की पत्नी नुपुर शर्मा ने उठाया आलोचकों को जवाब देने का बीड़ा, कहा- ‘पहले खुद कुछ तो बनो’

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के लिए मैदान पर चीजें उनके अनुकूल नहीं बीत रही है. जिसके कारण वो लगातार आलोचकों और ट्रोलर्स के निशाने पर है. एशिया कप में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में एकबार फिर भुवनेश्वर (Bhuvneshwar Kumar) का 19वां ओवर टीम इंडिया की हार का कारण बना. हालाँकि, अब उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.
भुवी की पत्नी ने आलोचकों को दिया जवाब
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की आलोचना करने वालों को जवाब देने का बीड़ा उनकी पत्नी नुपुर शर्मा ने उठाया है. उन्होंने अपनी इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी डालते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. नुपुर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा,
‘आजकल लोग एकदम ही नकारा हो गए हैं, उनके पास कोई काम नहीं है और वे इतने खाली हैं कि उनके पास नफरत और ईर्ष्या फैलाने का बहुत समय है. मेरी उन सब को सलाह है- किसी को आपके शब्दों से फर्क नहीं पड़ता और ना ही आपके होने से. तो यह समय आप खुद को बेहतर बनाने में बिताएं, हालांकि उसका स्कोप काफी कम है’.
डेथ ओवरों में कारगर साबित नहीं हो पा रहे भुवी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने 19वें ओवर में 16 रन लुटाए. जिसमे एक वाइड भी शामिल रहा. इससे पहले एशिया कप में भी भुवी ने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ 19वें ओवर में काफी रन लुटाए थे.
भुवी शुरूआती ओवरों में तो सफल हो रहे हैं. लेकिन, डेथ ओवरों में वो बिलकुल भी कारगर साबित नहीं हो रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए काफी बड़ी चिंता का कारण है. हालाँकि, भुवी भारत के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से एक हैं और उन्हें खुद पता है कि वह इस दौर से कैसे बाहर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें : स्मृति मंधाना ने अपने नाम दर्ज करवाया एक बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में मिताली राज को छोड़ा पीछे