March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भुवनेश्वर कुमार के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ रहेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले गेंदबाज

0
Bhuvneshwar Kumar

Bhuvneshwar Kumar: न्यूजीलैंड दौरे पर खेली जाने वाली सीमित ओवर की सीरीज की शुरुआत 18 नवम्बर यानी की कल से टी20 मैच के साथ होगी. इस दौरे (IND vs NZ) पर कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम का मौका दिया गया है.

हालाँकि अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) इस दौरे पर टीम के साथ है और गेंदबाजी आक्रमण को लीड करते नजर आयेंगे. इस दौरे पर खेली जाने वाली टी20 सीरीज में भुवनेश्वर के पास एक ख़ास रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका रहेगा.

भुवनेश्वर के पास ख़ास रिकॉर्ड बनाने का मौका

Bhuvneshwar Kumar

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने इस साल टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए 30 मैचों में 36 विकेट लिए हैं. भुवी अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में 4 विकेट निकालने में सफल होते हैं तो वो टी20 में एक साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. साथ ही वो एक साल में 40 टी20 विकेट लेने वाले विश्व के पहले गेंदबाज बन जायेंगे.

फिलहाल यह रिकॉर्ड आयरलैंड के जोशुआ लिटिल के नाम दर्ज है. लिटिल ने 26 मैच में 39 विकेट लिए हैं. इस मामले में नेपाल के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने 38 विकेट के साथ दुसरे स्थान पर है. वही, श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा, दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी, भुवनेश्वर के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर है.

भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

Bhuvneshwar Kumar

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 85 टी20 मैच में 89 विकेट अपने नाम किए हैं. हाल में खेली गयी टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया है. हालाँकि वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं हो पाया और 6 मैचों में भुवी केवल 4 विकेट ही निकाल पाए थे.

ऐसे में इस दौरे पर उनके ऊपर अच्छा प्रदर्शन करने का दवाब रहेगा. अगर भुवनेश्वर अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हैं और भारत की टी20 टीम में जगह बनाए रखते हैं तो जल्द ही अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे.

यह भी पढ़ें : पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को मिली करारी हार, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में बनायी 1-0 की बढ़त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *