April 24, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

गुजरात ने जीता मैच और भुवनेश्वर ने दिल, किया यह बड़ा कारनामा

0
Bhuvneshwar Kumar

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 62वें मुकाबले में गुजरात टाईटन्स ने सनराईज़र्स हैदराबाद (GT vs SRH) को 34 रनों से हरा दिया, लेकिन हैदराबाद के धुरंधर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने रिकॉर्ड प्रदर्शन किया. उन्होंने इस मैच में 5 विकेट लिए और 25+ रन भी बनाए.

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में 30 रन देकर 5 विकेट लिए और एक बड़ा स्कोर बनाने से गुजरात को रोका. आपको बता दें, गुजरात टाईटन्स जिस हिसाब से ब्ल्लेबाजी कर रही थी, उस हिसाब से 200+ रन बनाना कोई बड़ी बात नहीं थी, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने अपने विकेट्स की बदौलत गुजरात को 188 रनों पर ही रोक दिया.

भुवनेश्वर ने की रविन्द्र जडेजा की बराबरी

Bhuvneshwar Kumar

सनराईजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने 5 विकेट लेने के अलावा 26 गेंदों में 27 रन मारे, जिसमें 3 चौके भी शामिल थे. भुवनेश्वर (Bhuvneshwar Kumar) ऐसा करने वाले दुसरे खिलाडी हैं.

इससे पहले सिर्फ रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 16 रन देकर 5 विकेट लेने के अलावा बल्लेबाजी में भी रिकॉर्ड प्रदर्शन कर 48 रन बनाया था. यह कारनामा जडेजा ने 2012 में डेक्केन चार्जर्स के खिलाफ खेलते हुए किया था और अपना आल-राउंड प्रदर्शन किया था. अब इस रिकॉर्ड में भुवनेश्वर कुमार भी शामिल हो गये है.

गुजरात के सामने पस्त हुई हैदराबाद

हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद को इस मुकाबले में टाईटन्स से 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा, और पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम शुभमन गिल के शतक की बदौलत 20 ओवेरों में 9 विकेट खोकर 188 रन बना लिए और जवाब में हैदराबाद 9 विकेट गवाकर 154 रन ही बन सकी. इस मैच के बारे में फैन्स ने कहा, “गुजरात ने मैच जीता और भुवनेश्वर ने दिल”.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *