April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बेन स्टोक्स की यह घोषणा जीत लेगी आपना दिल, तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे

0
Ben Stokes

PAK vs ENG: पकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 1 दिसम्बर से होने वाली है. उससे पहले इंग्लिश टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपने एक बयान से सभी का दिल जीत लिया है.

स्टोक्स (Ben Stokes) ने सोमवार को घोषणा की कि टेस्ट सीरीज के तीनों मैचों की मैच फीस वो पाकिस्तान की बाढ़ अपील पर दान कर देंगे. आपको बता दें कि इंग्लिश टीम 17 सालों के लम्बे समय के बाद पाकिस्तान में कोई टेस्ट मैच खेलेगी.

बेन स्टोक्स ने की दिल जीत लेने वाली घोषणा

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपनी सीरीज फीस को दान करने के फैसले की जानकारी ट्विटर पर एक ट्वीट के जरिए दी. उन्होंने लिखा, ” मैं इस टेस्ट सीरीज से अपनी मैच फीस पाकिस्तान फ्लड अपील को दान कर रहा हूं.” इसके अलावा स्टोक्स (Ben Stokes) ने इसके साथ एक नोट भी पोस्ट किया. जिसमे उन्होंने कहा,

इस ऐतिहासिक सीरीज के लिए पहली बार पाकिस्तान आना शानदार है. टेस्ट टीम के रूप में 17 साल बाद यहां वापसी करना काफी रोमांचक है. खेल और सहायता समूह के बीच जिम्मेदारी की भावना है और वहां होना विशेष है.

इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान को तबाह करने वाली बाढ़ को देखकर बहुत दुख हुआ और देश और यहाँ के लोगों को इससे काफी नुकसान हुआ है. खेल ने मुझे मेरे जीवन में बहुत कुछ दिया है और मुझे लगता है कि कुछ ऐसा वापस देना ही सही है जो क्रिकेट से कहीं आगे जाता है.

मैं इस टेस्ट सीरीज की अपनी मैच फीस पाकिस्तान बाढ़ की अपील के लिए दान करूंगा. उम्मीद है कि यह दान बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित पाकिस्तान के क्षेत्रों के पुनर्निर्माण की दिशा में जा सकता है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी टेस्ट सीरीज

Ben Stokes

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी. सीरीज का पहला मुकाबला 1 दिसम्बर से रावलपिंडी में खेला जाएगा. जिसके लिए इंग्लिश टीम रावलपिंडी पहुँच चुकी है. वही, सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 दिसम्बर से मुल्तान और तीसरा 17 दिसंबर से कराची में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें : रुतुराज गायकवाड़ ने ओवर में लगातार 7 छक्के लगाकर बनाया एक अनोखा रिकॉर्ड, खेली 220 रनों की धुआंधार पारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *