April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

वर्ल्ड कप के हीरो ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने का लिया फैसला , इंग्लिश टीम को लगा बड़ा झटका

0
Ben Stokes ODI Retirement

Ben Stokes ODI Retirement: वनडे क्रिकेट के मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड क्रिकेट टीम को पिछले कुछ दिनों से लगातार झटकें लग रहे हैं. पहले टीम को वर्ल्ड कप का ख़िताब दिलाने वाले कप्तान इयोन मॉर्गन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उसके बाद उन्हें भारतीय टीम के खिलाफ अपनी घरेलु सरजमीं पर 1-2 से सीरीज गवांनी पड़ी. और अब वर्ल्ड कप की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भी वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने (Ben Stokes ODI Retirement) का फैसला कर लिया है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच खेलेंगे बेन स्टोक्स

इंग्लैंड टीम के धाकड़ ऑलराउंडर और टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट को अलविदा (Ben Stokes ODI Retirement) कहने का निर्णय ले लिया है. मंगलवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वो अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच खेलेंगे. इसकी जानकरी उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर एक लंबा चौड़ा संदेश लिखकर दिया. स्टोक्स का मानना है कि, वो अब वनडे क्रिकेट में अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पायेंगे. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,

मैं मंगलवार को डरहम में इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी वनडे क्रिकेट मैच खेलूंगा. मैंने इस प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया है. यह मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से कठिन निर्णय रहा है. मैंने इंग्लैंड के लिए अपने साथियों के साथ खेलने के हर मिनट को एन्जॉय किया है. यह निर्णय जितना कठिन था, इस तथ्य से निपटना उतना कठिन नहीं है कि मैं अपने साथियों को अब इस प्रारूप में अपना 100% नहीं दे सकता

फाइनल में बने थे प्लेयर ऑफ़ द मैच

Ben Stokes ODI Retirement

साल 2019 में इंग्लैंड को पहली बार विश्व चैम्पियन बनाने में बेन स्टोक्स का सबसे बड़ा योगदान रहा था. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में उन्होंने 84 रनों की पारी खेली थी. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया था. स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए कुल 104 वनडे मुकाबले खेले हैं. जिसमे उन्होंने बल्ले से 2919 रन बनाए जबकि गेंदबाजी में 74 विकेट चटकाए हैं. स्टोक्स (Ben Stokes ODI Retirement) ने अपने ट्वीट में आगे यह भी कहा कि,

मेरा शरीर अब साथ नहीं दे रहा है. और मुझे लगता है कि, मै किसी खिलाड़ी की जगह बर्बाद कर रहा हूँ. यह समय किसी दूसरे खिलाड़ियों के लिए अच्छा करने और अविश्वसनीय यादें बनाने का है. जैसे मैनें पिछले 11 वर्षों में बनाई है. वह खिलाड़ी जोस बटलर और उनकी टीम को मुझसे ज्यादा सपोर्ट कर सकता है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *