April 17, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

टेस्ट क्रिकेट में बेन स्टोक्स का एक नया कारनामा, विराट कोहली के 6 पुराने रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

0
Ben Stokes

दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड (England Cricket Team) का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. 17 सालों के लम्बे इंतजार के बाद पाकिस्तान दौरे पर पहुंची इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम का सूपड़ा साफ़ कर दिया.

घरेलु टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को पहली बार क्लीन स्वीप की हार का सामना करना पड़ा है. इस शानदार जीत के साथ बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के 6 साल पुराने एक ख़ास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

स्टोक्स ने की कोहली की बराबरी

Ben Stokes

टेस्ट फॉर्मेट के लिए बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को कप्तान और न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम को कोच नियुक्त करने के बाद से इंग्लैंड 11 टेस्ट खेले हैं और उसमें से नौ मैचों में जीत हासिल की है. स्टोक्स एक साल में नौ या इससे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले केवल सातवें कप्तान है.

उनसे पहले विराट कोहली, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ और  वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड शामिल हैं. कोहली की कप्तानी में भारत ने 2016 में खेले गए 12 टेस्ट में 9 मैच जीते थे जबकि बाकी के 3 मैच ड्रा रहे थे.

सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड

Ben Stokes

एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान की बात करें तो, स्मिथ ने 2008 में और लॉयड ने 1984 में 11-11 टेस्ट जीते थे.  इसके अलावा इंग्लैंड की टीम 2004 के बाद पहली बार एक कैलेंडर ईयर में नौ या इससे ज्यादा टेस्ट जीतने में कामयाब हो पाई है. स्टोक्स (Ben Stokes) से  पहले यह कमाल पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने किया था. 2004 में उन्होंने 10 टेस्ट जीते थे.

यह भी पढ़ें : शाहीन अफरीदी अगले साल फरवरी में करेंगे अक्सा के साथ निकाह, ससुर शाहिद अफरीदी ने किया खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *