Ben Stokes

ENG vs NZ: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीसरे टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने एक ख़ास रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. दरअसल इंग्लैंड की पहली पारी में छठे बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपनी पारी की शुरुआत ताबड़तोड़ अंदाज में की. उन्होंने 13 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 18 रन बनाए. इंग्लिश कप्तान अपनी पारी को ज्यादा बड़ी तो नहीं बना पाए. लेकिन, इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक बेहद ही ख़ास रिकॉर्ड जरूर अपने नाम कर लिया.

टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 100 छक्के

Ben Stokes

न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साऊदी की गेंद पर लगाया गया एकमात्र छक्का बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के टेस्ट करियर का 100वां छक्का है. इस ख़ास आंकड़े तक पहुँचने वाले वो (Ben Stokes) दुनिया के केवल तीसरे बल्लेबाज है. उन्होंने यह कारनामा केवल 151वें पारी में ही कर दिखाया है.

अब उनकी नजर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और इंग्लैंड के मौजूदा कोच ब्रेंडन मैकुलम के टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 107 छक्कों के रिकॉर्ड के ऊपर रहेगी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट 100 छक्कों के साथ इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर है. जबकि चौथे स्थान पर क्रिस गेल (98) और पांचवे पर जैक कैलिस (97) का नंबर आता है.

बेयरस्टो और ओवर्टन ने मिलकर इंग्लिश पारी को संभाला

Ben Stokes

इससे पहले खेल के दूसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी 329 रनो के स्कोर पर हुई. शानदार फॉर्म में चल रहे डेरिल मिचेल ने सीरीज का अपना तीसरा शतक जमाते हुए 228 गेंदों में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 109 रन बनाये . जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत काफी ज्यादा खराब रही.

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने स्विंग गेंदबाजी का शानदार नुमाईना पेश कर 6 इंग्लिश बल्लेबाजों को केवल 55 रनो के स्कोर पर ही पवेलियन पहुंचा दिया. लेकिन उसके बाद पिछले मैच के हीरो जॉनी बेयरस्टो और अपना डेब्यू मैच खेल रहे जेमी ओवर्टन ने सातवें विकेट के लिए नाबाद 209 रनों की साझेदारी कर इंग्लिश टीम को एक सहज स्थिति में पहुंचा दिया. दिन का खेल समाप्त होने के बाद बेयरस्टो 130 और ओवर्टन 89 रन बनाकर नाबाद लौटे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *