April 24, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

IPL फाइनल के दिन एशिया कप को लेकर आ सकता है बड़ा फैसला, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बुलाई है अहम बैठक

0
Asia Cup 2023

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की मेजबानी को लेकर फंसे पेंच को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई (BCCI) IPL 2023 के फाइनल मुकाबले के दिन एक बड़ा फैसला ले सकती है. आपको बता दें कि एशिया कप की मेजबानी इसबार पकिस्तान को मिली थी.

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भारतीय टीम के पाकिस्तान जाकर टूर्नामेंट (Asia Cup 2023) में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद से यह विवाद बढ़ता गया और पाकिस्तान ने ऐसा करने पर साल के अंत में भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेने की धमकी दे डाली.

फाइनल मुकाबला देखने के लिए किया आमंत्रित

Asia Cup 2023 (News in Hindi)

बीसीसीआई ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रमुखों को IPL 2023 के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए आमंत्रित किया है. इस दौरान एशिया कप (Asia Cup 2023) से जुड़े कुछ अहम् मुद्दों को लेकर मीटिंग रखी जाएगी. जिसके बाद  एक संयुक्त फैसला लेकर इसका ऐलान किया जाएगा. रिपोर्ट का कहना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल को एशिया कप में लागू किया जा सकता है.

इस मुद्दे को लेकर बीसीसीआई सचिव और एशिया क्रिकेट काउंसिल के प्रमुख जय शाह ने एक बयान जारी किया और कहा,’हम उनके साथ चर्चाएं करेंगे जिससे एशिया कप 2023 के संबंध में आगामी कार्रवाई की रूपरेखा तय की जा सके.’

यूएई या श्रीलंका?

Asia Cup 2023

Asia Cup 2023 : क्रिकबज की रिपोर्ट की माने तो, पिछले एक सप्ताह में ACC के सदस्यों के बीच कुछ बैक चैनल चर्चाएं हुई हैं और धारणा यह भी है कि किसी न किसी तरह की बात बन गई है. मतभेद का केवल बिंदु यह है कि कौन सा देश दूसरा स्थान बनेगा, यूएई या श्रीलंका.

अहमदाबाद की मीटिंग में यूएई में प्रतिकूल मौसमी स्थितियों पर भी विचार-विमर्श होगा क्योंकि श्रीलंका और बांगलादेश बोर्ड ने सितंबर में गर्म तापमान के कारण पहले ही उस महाद्वीपीय चैम्पियनशिप को खेलने से इनकार कर दिया था.

यह भी पढ़ें : आकाश माधवाल के पंजे में फँसी लखनऊ सुपर जायन्ट्स, फाइनल के लिए गुजरात से भिड़ेगी मुंबई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *