Bawaal: अज्जू स्टाइल में वरुण धवन ने खत्म की फिल्म ‘बवाल’ की शुटिंग, जाह्नवी ने लिखा थैंक्यू नोट, अगले साल 7 अप्रैल को होगी रिलीज

Varun Dhawan Bawaal: साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बन रही वरुण धवन (Varun Dhawan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की अपकमिंग फिल्म ‘बवाल’ (Bawaal) की शूटिंग खत्म हो गई है. अभिनेता वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. हालांकि वरुण और जान्हवी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लगातार फॉरेन शूट (Film Shoot) लोकेशन के वीडियो और फोटो शेयर करते रहते थे. सोशल मीडिया पर दोनों की क्यूट बॉन्डिंग साफ दिखाई देती थी.
अज्जू भैय्या स्टाइल में फिल्म की रैपिंग
वरुण ने वीडिया शेयर कर लिखा, ‘हमने मचा दिया है बवाल! अज्जू भैय्या स्टाइल में फिल्म की रैपिंग! 7 अप्रैल 2023 को अब अगला बवाल होगा थिएटर्स में!’ वरुण से पहले फिल्म की अदाकारा जाह्नवी ने भी अपनी इंस्टा पर एक भावुक नोट शेयर किया था. जिसमें जाह्नवी ने बताया था कि इस फिल्म (Bawaal) का पार्ट बनना उनके लिए किसी सपने जैसा था, वह खुद को बहुत लकी फील करती हैं.
जाह्नवी ने भी लिखा थैंक्यू नोट
जाह्नवी ने लिखा, इस फिल्म (Bawaal) के लिए मैंने नितेश सर और साजिद सर का पीछा किया फिर ये पक्का किया कि यह फिल्म मुझे मिले. मैंने इस फिल्म के लिए रोज प्रार्थना की और जब फिल्म मुझे मिल गई तो खुद को रोज विश्वास दिलाया कि वास्तव में मैं इसकी शूटिंग कर रही हूं, आज जब इसकी शूटिंग खत्म कर ली है तब भी मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि नितेश सर ने मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनाया. मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है सर.
जाह्नवी ने वरुण धवन को भी कहा थैंक्यू
जाह्नवी ने वरुण धवन को भी धन्यवाद दिया और कहा, शुक्रिया…मेरा ध्यान रखने के लिए और हर उस बात के लिए जो तुमने मेरे लिए किया. भले ही हम एक दूसरे की बातों पर सहमत नहीं होते हों. कभी-कभी हम एक-दूसरे को छेड़ते हैं. लेकिन मैं बता दूं कि निशा हमेशा अज्जू की टीम में ही रहेगी और हमेशा तुम्हारे लिए ऐसे होटेल ढूंढेगी जिनके पास सेलमन टार्टर और ग्रिलड चिकेन हो. मैं इस पूरी टीम पर निबंध लिख सकती हूं, जिन्होंने इस फिल्म (Bawaal) को इतना स्पेशल बनाया है. लेकिन यहां शब्दों की सीमा है. पर सच बात यह है कि मैं सभी को बहुत मिस कर रही हूं. थैंक्यू मेरे ये तीन महीने स्पेशल बनाने के लिए.
बता दें कि वरुण और जाह्नवी पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. दोनों के एक साथ देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं. फैंस की ये मंशा जल्द ही पूरी हो जाएगी ये फिल्म 7 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बवाल वरुण के करियर की अबतक की सबसे महंगी फिल्म है.
यह भी पढ़ें- Kajol’s 3 Decade In Cinema: बॉलीवुड में काजोल के 30 साल पूरे, अजय देवगन ने पोस्ट शेयर कर लिखा ये स्पेशल नोट…