Vijay Deverakonda: दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘लाइगर’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ। इस मौके पर फैंस ने किसी उत्सव जैसा जश्न मनाया। अभिनेता के पोस्टर्स पर जिस तरह पुष्प वर्षा की गई और दूध चढ़ाया गया, उससे यह तो जाहिर है कि उनकी फैन फॉलोइंग कितनी तगड़ी है।

लड़कियों के बीच काफी चर्चित है विजय

Vijay Deverakonda

विजय (Vijay Deverakonda) नेशनल क्रश बन चुके हैं। हर लड़की उन्हें डेट करना चाहती है। इस लिस्ट में दक्षिण और बॉलीवुड की कई टॉप अभिनेत्रियों के नाम भी शामिल हैं, हाल ही में सारा अली खान ने कॉफ़ी विद करण के शो पर उनके साथ डेट पर जाने की इच्छा जताई थी। ऐसे में अभिनेता के फैंस यकीनन यह जानना चाहते हैं कि आखिर विजय देवरकोंडा किसे डेट कर रहे हैं?

इस खूबसूरत बला के साथ जुड़ रहा है नाम

Vijay Deverakonda

रिपोर्ट्स की मानें तो देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) इन दिनों ‘नेशनल क्रश’ के नाम से मशहूर साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंधाना को डेट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इन दोनों की बॉन्डिंग को देखकर लंबे समय से इनके अफेयर के कयास लगाए जा रहे हैं। कई बार दोनों को साथ में स्पॉट भी किया जा चुका है। इतना ही नहीं, बीच-बीच में इनकी शादी की खबरें भी आती रहती हैं। रश्मिका और विजय ने ‘गीता गोविंदम’ और ‘डियर कॉमरेड’ में साथ काम भी किया है। इन फिल्मों में इनकी जोड़ी फैंस को खूब पसंद आई। तभी से इनके बीच अफेयर की चर्चा सामने आने लगी।

यह भी पढ़े:- पुरानी बोतल में नई शराब है शमशेरा, जानिए कैसा है रणबीर कपूर का किरदार, संजय दत्त का खतरनाक लुक लगा रहा चार चाँद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *