श्रीलंकाई कप्तान के बयान पर बांग्लादेश के कोच का पलटवार, कहा- हमारे पास दो वर्ल्ड क्लास गेंदबाज, उनके पास एक भी नहीं

SL vs BAN: एशिया कप 2022 में आज श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच नॉकआउट मुकाबला खेला जाने वाला है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो जैसा है. अफगानिस्तान के खिलाफ अपना-अपना पहला मुकाबला गवांने के बाद सुपर-4 में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों को यह मैच (SL vs BAN) जीतना जरुरी है. मैदान पर मुकाबला शुरू होने से पहले दोनों टीमों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गयी है.
श्रीलंकाई कप्तान ने कसा तंज
श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) के बीच खेले जाने वाले इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले श्रीलंका के कप्तान दासून शनाका ने बांग्लादेशी टीम के ऊपर तंज कसा है. उनके मुताबिक़ बंगलादेश की टीम अफगानिस्तान के मुकाबले कमजोर टीम है और उनके पास शाकिब अल हसन और मुस्ताफिजुर रहमान के अलावा कोई ढंग का गेंदबाज नहीं है. श्रीलंकाई कप्तान ने कहा,
अफगानिस्तान के पास वर्ल्ड क्लास गेंदबाजी आक्रमण है. हम जानते हैं कि मुस्तफिजुर रहमान अच्छे गेंदबाज हैं और शाकिब वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं, लेकिन इनके अलावा टीम में कोई वर्ल्ड क्लास गेंदबाज नहीं है. इसलिए अगर हम अफगानिस्तान से बांग्लादेश की तुलना करें, तो वह आसान विपक्षी हैं.
बंगलादेशी कोच ने किया पलटवार
SL vs BAN: दासून शानाका के बयान पर अब बांग्लादेशी कोच खालिद महमूद ने पलटवार करते हुए दावा किया है कि, पूर्व एशिया कप चैंपियन के पास एक भी विश्व स्तरीय गेंदबाज नहीं है. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि दासुन ने यह बयान क्यों दिया. निश्चित रूप से अफगानिस्तान के पास एक बेहतर टीम है. उन्होंने कहा कि हमारे लाइन-अप में केवल दो गेंदबाज हैं, लेकिन मुझे श्रीलंका में कोई गेंदबाज नहीं दिख रहा है. कम से कम बांग्लादेश के पास मुस्तफिजुर और शाकिब जैसे दुनिया के विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं. उनके पास वह भी नहीं है.”
यह भी पढ़ें : एशिया कप में रविन्द्र जडेजा ने किया ख़ास कारनामा, बने भारत के सबसे सफल गेंदबाज