टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश को मिली 100वीं हार, जानिए भारतीय टीम ने गवाएं कितने मुकाबले ?

Bangladesh 100th Test Defeat: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेले गए 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला सेंट लुसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में खेला गया. मेजबान टीम ने मुकाबले को 10 विकेट से जीतते हुए सीरीज में मेहमान टीम का 2-0 से सूपड़ा साफ़ कर दिया. इसी हार के साथ बांग्लादेश के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया. टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए यह 100वीं हार (Bangladesh 100th Test Defeat) है. आज के इस लेख में हम आपको 100 या उससे ज्यादा मैच हारने वाली सभी टीमों के बारे में बताएँगे.
इस टीम ने हारे हैं सबसे ज्यादा टेस्ट मैच
टेस्ट क्रिकेट में 100 मैचों में हार झेलनी वाली बांग्लादेश (Bangladesh 100th Test Defeat) नौवीं टीम है. साल 2000 में भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू करने वाली बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने खेल के इस सबसे लम्बे फॉर्मेट में अभी तक कुल 134 मुकाबले खेले हैं. जिसमे उन्हें केवल 16 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है. जबकि 100 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना (Bangladesh 100th Test Defeat) करना पड़ा है.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा हार झेलने के मामले में इंग्लैंड टॉप पर है. उन्होंने अभी तक कुल 316 मुकाबले गवाएं हैं. ऑस्ट्रेलियन टीम 226 हार के साथ दूसरे पायदान पर है. बात अगर भारतीय क्रिकेट टीम की करें तो, 173 हार के साथ टीम इंडिया इस लिस्ट में पांचवे पायदान पर आता है.
टेस्ट क्रिकेट में 100 या उससे अधिक मैच हारने वाली टीमें
इंग्लैंड – 316
ऑस्ट्रेलिया – 226
वेस्टइंडीज – 204
न्यूजीलैंड – 181
भारत – 173
साउथ अफ्रीका – 154
पाकिस्तान – 135
श्रीलंका – 115
बांग्लादेश – 100*
वेस्टइंडीज ने हासिल की क्लीन स्वीप की जीत
बात मैच की करें तो, सीरीज (WI vs BAN) में पहले ही 1-0 की बढ़त बना चुकी वेस्टइंडीज टीम को मेहमान टीम की और से जीत के लिए 13 रनो का लक्ष्य मिला . जिसे उन्होंने बिना कोई विकेट गवाएं हासिल करते हुए सीरीज में मेहमान टीम का 2-0 से सूपड़ा साफ़ कर दिया.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 234 रनो पर सिमट गयी. जवाब में मेजबान टीम ने काइल मेयर्स की शानदार 146 रनो की पारी की बदौलत एक महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की. मेयर्स इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द सीरीज भी चूना गया.