April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

निलंबित BJP नेता T Raja Singh की गिरफ्तारी के विरोध में बंद का ऐलान, शहर में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

0
T Raja Singh

हैरदाबाद : बीजेपी से निलंबित विधायक टी राजा सिंह (T Raja Singh) की गिरफ्तारी के बाद भी विवाद नहीं थम रहा है. टी राजा सिंह (T Raja Singh) की गिरफ्तारी से नाराज उनके समर्थकों ने गिरफ्तारी के विरोध में आज बंद का ऐलान किया है. जिसे देखते हुए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि श्रीराम युवा सेना के आह्वान पर विधायक के सर्मथकों ने आज बंद का एलान किया गया है.

उपद्रवियों के खिलाफ होगी कार्रवाई-पुलिस

T Raja Singh

 

बंद के आह्वान (T Raja Singh) को देखते हुए शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिस ने भी कमर कस लिया है. हैदराबाद पुलिस ने गोशामहल निर्वाचन क्षेत्र के कुछ हिस्सों में सुरक्षा कड़ी कर दी है. इसके साथ ही गोशामहल निर्वाचन क्षेत्र के आसपास बेगम बाजार, गोशामहल, मंगलहट के कुछ व्यापारियों ने अपनी दुकाने बंद रखी है. जिससे किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घट सके. हालांकि पुलिस ने कहा है कि बंद के दौरान यदि कोई भी दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करने की कोशिश करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, गणेश उत्सव को लेकर शहर भर में पहले से कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.

बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

T Raja Singh

इस बीच, चेरलापल्ली सेंट्रल जेल में बंद राजा सिंह (T Raja Singh) को सुरक्षा कारणों से मनासा बैरक से श्रद्धा बैरक में सिफ्ट किया गया है. इसके साथ ही वहां की सुरक्षा व्यवस्था को पहले के मुकाबले बढ़ा दी गई है. वहीं, जेल में विधायक से मिलने आने वाले सभी लोगों से गहन पूछताछ के बाद ही मिलने दिया जा रहा है. बता दें कि 25 अगस्त को राजा सिंह ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमान जनक शब्दों का प्रयोग किया था. जिसके बाद से ही उनके गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुस्लिम समुदाय की ओर से मांग किया जा रहा था. वहीं, अब उनकी गिरफ्तारी का विरोध करते हुए श्रीराम युवा सेना ने बंद का ऐलान किया है.

क्या है पूरा मामला?

T Raja Singh

 

दरअसल 23 अग्सत से पहले हैदराबाद में स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी का एक शो था. जिसपर कॉमेडी के दौरान हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप है. इस सिलसिले में जेल भी जाना पड़ा था. इसी का विरोध करते हुए टी राजा सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था. जिसमें उन्होंने मोहम्मद पैंगबर के खिलाफ गलत शब्दो का प्रयोग किया था. जिसको लेकर शहर में काफी हंगामा हुआ था और पुलिस को राजा सिंह (T Raja Singh) को गिरफ्तार करना पड़ा.

गिरफ्तारी के बाद राजा ने कहा था कि- रिहा होने के बाद वह इस वीडियो क्लिप का ‘दूसरा हिस्सा’ भी अपलोड करेंगे. सिंह ने आगे कहा कि, ‘‘ यट्यूब से मेरी वीडियो हटा दी गई है. मुझे नहीं पता कि पुलिस क्या करने जा रही है. जब मैं रिहा होकर आऊंगा तो निश्चित तौर पर वीडियो का दूसरा हिस्सा भी अपलोड करूंगा. यह सब मैं धर्म के लिए कर रहा हूं. मैं धर्म के लिए मरने को भी तैयार हूं’’

ये भी पढ़ें- साजिश के तहत सुधीर सांगवान ने की थी Sonali Phogat की हत्या, पूछताछ के दौरान खुद किया खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *