नजीबुल्लाह ज़दरान के आंधी में उड़ी बांग्लादेश, अफगानिस्तान ने की सुपर-4 राउंड में अपनी जगह पक्की

BAN vs AFG: एशिया कप 2022 में मंगलवार को ग्रुप स्टेज राउंड का तीसरा मुकाबला अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया. शारजाह में खेले गए ग्रुप-B के इस मुकाबले (BAN vs AFG) में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट के अगले राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है. इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल की थी. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 7 विकेट पर 127 रन बनाए. जिसे अफगानिस्तान ने 9 गेंद बाकी रहते 3 विकेट खोकर पूरा कर लिया.
अफगानी स्पिनर्स के सामने बांग्लादेश ने टेके घुटने
BAN vs AFG: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को अफगानी स्पिनर्स मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने मिलकर बिल्कुल गलत साबित कर दिया. मुजीब ने 16 और राशिद ने 22 रन खर्च कर 3-3 विकेट हासिल किए. जिसके कारण बांग्लादेशी टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 127 रन ही बना पायी. बांग्लादेश के लिए मोसद्देक हुसैन के सर्वाधिक नाबाद 48 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. महमुदुल्लाह ने 25 रन बनाए.
नजीबुल्लाह ज़दरान की आंधी में उड़ी बांग्लादेश
BAN vs AFG: छोटे से लक्ष्य का पीछा करना अफगानिस्तान के बल्लेबाजों के लिए बिल्कुल आसान नहीं रहा. पिछले मैच के हीरो रहे रहमानुल्लाह गुरबाज 11 ही रन बना पाए. पॉवरप्ले के पहले 6 ओवर में अफगान टीम केवल 29 रन ही बना पायी थी. हजरतुल्लाह जजाई (25) और मोहम्मद नबी (8) भी कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए. लेकिन उसके बाद इब्राहिम ज़दरान और नजीबुल्लाह ने मिलकर ना केवल टीम को संभाला बल्कि आखिर में एक आसान जीत भी दिलाई.
इब्राहिम ने 41 गेंदों पर चार चौके की मदद से नाबाद 42 रन बनाए. जबकि नजीबुल्लाह ने केवल 17 गेंदों पर नाबाद 43 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने एक चौका और छह छक्के लगाए. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 33 गेंदों पर 69 रनों की साझेदारी निभाई.
यह भी पढ़ें : हांगकांग खिलाफ सुपर-4 में जगह बनाने उतरेगी भारतीय टीम, मैच का लाइव प्रसारण फ्री में देखने के लिए अपनाएं यह तरीका