बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच शारजाह में खेला जाएगा मुकाबला, यहाँ पर फ्री में देखे छक्कों की बरसात

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में आज ग्रुप स्टेज का तीसरा मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) के बीच खेला जाएगा. जहाँ एक तरफ अफगान टीम पहले मुकाबले में पांच बार की चैम्पियन श्रीलंका को एकतरफा तरीके से हरा कर यहाँ आ रही है. वह अंक तालिका में दो अंक के साथ फिलहाल पहले स्थान पर है. वही, बांग्लादेश के लिए यह पहला मुकाबला है. ऐसे में वो टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस मैच (BAN vs AFG) से जुड़ी सभी बड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं.
बांग्लादेश के उपर अफगानिस्तान का पलड़ा भारी
BAN vs AFG: दोनों टीमों के पिछले कुछ मैचों के प्रदर्शन पर नजर डाला जाए तो, बांग्लादेश के मुकाबले अफगानिस्तान का पलड़ा थोड़ा सा भारी नजर आ रहा है. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में अफगान टीम खेल के सभी डिपार्टमेंट में बेहतर नजर आई. राशिद खान के बिना एक भी विकेट चटकाने के बावजूद अफगानिस्तान ने श्रीलंका को केवल 105 रनों पर समेट दिया था. उसके बाद बल्लेबाजी में भी टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने मिलकर केवल 6 ओवर में 84 रन जोड़ दिए थे.
वही, दूसरी तरफ बांग्लादेश का प्रदर्शन पिछले कई मैचों में निराशाजनक रहा है. जबकि टीम के कुछ प्रमुख खिलाड़ी चोट के कारण टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है. ऐसे में कप्तान शाकिब अल हसन के ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है.
कब और कहाँ खेला जाएगा मैच ?
बांग्लादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) के बीच खेला जाने वाला मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यहाँ की बाउंड्री छोटी होने के कारण आज एक हाई-स्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद है. यह मैच भारतीय समयनुसार शाम के 7:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस 7 बजे होगी जबकि पहली गेंद 7:30 बजे डाली जाएगी.
यहाँ देखे फ्री में मैच का लाइव प्रसारण
भारत में एशिया कप (Asia Cup 2022) के लाइव प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. ऐसे में इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स के साथ डीडी स्पोर्ट्स पर उठा सकते हैं. इसक अलावा आप अपने मोबाइल फ़ोन में हॉटस्टार पर भी इस मैच का सीधा प्रसारण देख सकते हो.
यह भी पढ़ें : सभी फॉर्मेट में 100 मुकाबला पूरा करने पर रॉस टेलर ने दी विराट कोहली को बधाई, खास अंदाज में किया स्वागत