April 24, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाकर बाबर आजम ने रचा इतिहास, रिकी पोंटिंग के वर्ल्ड रिकॉर्ड को किया धवस्त, विराट छुट गए काफी पीछे

0
Babar Azam

PAK vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के मौजूदा कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार नए रिकॉर्ड कायम करते जा रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के 17 साल पूराने एक ख़ास रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया.

न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 रनों का आंकड़ा पार करते ही बाबर (Babar Azam) अब एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 50+ इंटरनेशनल स्कोर बनाने वाले कप्तान बन गए हैं.

बाबर ने रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

Babar Azam

बाबर आजम (Babar Azam) ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 बार 50+ स्कोर बनाया है. इसी के साथ उन्होंने रिकी पोंटिंग के वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. पोंटिंग ने साल 2005 में 24 बार 50+ स्कोर को पार किया था. इस मामले में तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक है.

मिस्बाह ने 2013 में 22 बार इस आंकडें को छुआ था. भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस मामले में चौथे नंबर पर आते हैं. विराट ने दो बार साल 2017 और 2019 में 21-21 बार ऐसा किया था.

बाबर और सरफ़राज़ ने संभाली पाकिस्तान की पारी

Babar Azam

कराची में जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं हो पायी. टीम ने अपने शुरूआती 4 विकेट केवल 110 रनों के स्कोर पर गवां दिए थे. उसके बाद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने लम्बे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे पूर्व कप्तान औ विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद के साथ मिलकर टीम को संभाला.

दिन का खेल समाप्त होने तक बाबर 161 रन बनाकर नाबाद रहे. सरफ़राज़ स्टंप होने से 5 ओवर पहले 86 रन बनाकर आउट हो गए और अपना शतक पूरा नहीं कर पाए. हालाँकि इस दौरान कप्तान के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 196 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम का स्कोर 300 रनों के पार पहुंचा दिया.

यह भी पढ़ें : बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला दिन रहा मेजबान ऑस्ट्रेलिया के नाम, 189 रनों पर सिमटी साउथ अफ्रीका की पहली पारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *