March 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा ऐलान, Ayushman Bharat Yojana के तहत तैनात होंगे 10 लाख आयुष्मान मित्र

0
PM Narendra Modi

Ayushman Bharat Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आयुष्मान भारत योजना’ से जुड़ा एक बड़ा ऐलान किया है. मोदी सरकार ने ‘आयुष्मान भारत योजना’ (Ayushman Bharat Yojana) के तहत आयुष्मान मित्र को तैनात करने का फैसला लिया है. जिसके चलते इस स्वास्थ्य योजना के साथ ही करीब 10 लाख लोगों को रोजगार का अवसर भी मिलेगा. बता दें कि पीएम मोदी की यह योजना ‘आयुष्मान भारत योजना’ अभी तक की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक रही है.

10 लाख आयुष्मान मित्रों को तैनात करना लक्ष्य

Ayushman Bharat Yojana
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आयुष्मान भारत योजना’ (Ayushman Bharat Yojana) की तारीफ देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में होती है. इस योजना के तहत गरीबों को आसानी से बेहतर उपचार कराने में मदद मिलता है. पीएम ने इस योजना को और विस्तार करने का निर्णय किया है. जिसके तहत उन्होंने सरकारी और गैरसरकारी अस्पतालों में अब तक 1 लाख से ज्यादा आयुष्मान मित्र को तैनात किया गया है. वहीं, अगले 5 सालों में मोदी सरकार का लक्ष्य 10 लाख आयुष्मान मित्रों की तैनाती करने पर है.

हर महीने मिलेंगे 15 हजार रुपये

Ayushman Bharat Yojana

यदि आप भी मोदी सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना (Ayushman Bharat Yojana) से जुड़ना चाहते है तो, आपको हर महीने 15 हजार रुपये तक का फायदा हो सकता है. इसके लिए आपको आयुष्मान मित्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके साथ ही आपको कंप्यूटर और इंटरनेट की बेसिक जानकारी होनी चाहिए. वहीं, सबसे ध्यान देने वाली बात यह कि आपको इस योजना से जुड़ने के लिए आयुष्मान मित्र का ट्रेनिंग कोर्स पूरा करना होगा.

इसके साथ ही आप जहां के लिए आवेदन कर रहे हैं आपको वहां की स्थानीय भाषा की जानकारी होनी चाहिए. आवेदकों की उम्र 32 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही आयुष्मान मित्र न‍ियुक्‍त‍ि में महिला उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी. बता दें कि आयुष्मान मित्र की भर्ती के ल‍िए स्वास्थ्य मंत्रालय और कौशल विकास मंत्रालय काम करते हैं.

आयुष्मान मित्र को करना होता है ये काम

Ayushman Bharat Yojana

आपको बता दें कि आयुष्मान मित्र का मुख्य काम Ayushman Bharat Yojana से जुड़े हर स्कीम को लाभार्थियों तक पहुंचाना होता है. इसके साथ ही योजना के लिए आवेदन करना और कार्ड बनवाने की जिम्मेदारी भी आयुष्मान मित्र के उपर ही होती है. सबसे पहले आयुष्मान मित्र का चयन 12 महीने के कॉन्ट्रैक्ट बेस पर किया जाता है. जिसके बाद 12 महीने पूरा होने पर आपके कामों का आकलन कर आपके नियुक्ति को आगे बढ़ाने का फैसला किया जाता है. आयुष्मान मित्र के नियुक्ति की जिम्मेदारी जिला स्तर पर गठित एजेंसियां करती हैं.

ये भी पढ़ें- बीजेपी सांसद Manoj Tiwari की बड़ी बहन माया चौबे का निधन, पार्थिव शरीर को कंधा देने बनारस पहुंचे मनोज तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *