कांग्रेस नेता Ayesha Farheen ने टी राजा सिंह को दी जान से मारने की धमकी, कहा- टांग पर टांग रखकर चीर दूंगी, देखें VIDEO

हैदराबाद: पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी मामले में गिरफ्तार नेता टी राजा सिंह (T Raja Singh) को जान से मारने की धमकी दी गई है. कांग्रेस नेता आयशा फरहीन (Ayesha Farheen) ने सोशल मीडिया पर दो वीडियो जारी किया है. जिसमें वह टी राजा सिंह (T Raja Singh) के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दे रही हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार को टी राजा को एक बार फिर गिरफ्तार किया था.
साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश
कांग्रेस नेता आयशा फरहीन (Ayesha Farheen) के इस बयान से हैदराबाद में साम्प्रदायिक माहौल बिगड़ सकता है. वायरल हो रहे वीडियो में फरहीन ने कहा, ‘शहर में माहौल खराब है. बड़ा अफसोस है. बड़ी मायूसी छाई हुई है. हम सारे मुसलमानों के दिल में एक तकलीफ सी है और मैं हैदराबाद के सारे नौजवानों का शुक्रिया अदा करती हूं, जो रात भर प्रोटेस्ट करके उन्होंने राजा सिंह (T Raja Singh) को अरेस्ट करवाया.’ इसके बाद आयशा गाली गलौज करने लगती हैं.
उन्होंने कहा ‘अरे तेरा ( टी राजा सिंह) कैसे मुंह खोल रहा है बात करने के लिए.. अरे सुन रे तू पढ़ा लिखा है रे.. जाहिल है रे तू. कोई मजबब को गाली देना सिखाता है क्या? न हमारा मजहब हिंदू मजहब को गाली देना सिखाता है और न हिंदू मजहब मुसलमान मजहब को गाली देना सिखाता है. तू कहां से पैदा हो गया रे?’
‘तुझे तेरे घर वाले भी नहीं पहचान पाएंगे’
Ayesha Farheen Thanked Youngster of Hyderabad and Police commisione Mr C.V Anand sir and DGP Mahender Sir of arresting T Raja Singh and also assured that cases which is booked on protesting youngsters will be given legal help for free by Feroz Khan and his team. pic.twitter.com/BsSpL7bLUf
— Ayesha Farheen (@ayeshafarhn_inc) August 25, 2022
कांग्रेस नेता आयशा फरहीन (Ayesha Farheen) ने कहा, ‘ तेरा (T Raja Singh) मुंह इतना खोलने की आजादी कौन दे रहा है रे… मैं तेरे को ओपेन चैलेंज करती हूं कि तेरे टांग पर टांग रखकर तुझे चीर दूंगी, तेरी जुबान निकाल लूंगी. पार्ट-2 निकालने की सोचना नहीं (गिरफ्तारी के बाद राजा ने पैंगबर विवाद पर दूसरा वीडियो जारी करने की बात कही थी) जो अब निकालकर बहुत बड़ी गलती कर दी है तुमने, हमारा दिमाग खराब कर दिया. तू देखेगा तेरा ऐसा हश्र करूंगी कि तुझे तेरे घरवाले भी नहीं पहचान पाएंगे.’
बीजेपी ने पार्टी से किया निष्कासित
बता दें कि बीजेपी से निष्कासित नेता टी राजा सिंह (T Raja Singh) अपनी कट्टर धार्मिक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं. दरअसल हैदराबाद में कुछ दिनों पहले स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने एक कार्यक्रम किया था. जिसकी आलोचना करते हुए टी. राजा ने एक वीडियो जारी किया था. जिसमें वह एक विशेष धर्म के खिलाफ विवादित बयान देते नजर आए थे.
इसके साथ ही उन्होंने फारुकी पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और शांति व्यवस्था में बाधा बनने के लिए गिरफ्तार किया था. कुछ देर बाद ही उन्हें जमानत मिल गई थी. जिसके बाद शहर में प्रदर्शन तेज हो गया और पुलिस ने शुक्रवार को उन्हें फिर गिरफ्तार करना पड़ा. जिसको लेकर अब कांग्रेस की नेता Ayesha Farheen ने विवादित बयान दिया है.
आयशा को जेल भेजने की मांग
@AmitShah iss aurat ka nam hai Ayesha Farheen & ye hai Congress ki atanki neta at Hyderabad yani Bhagyanagar. Ye openly T Raja Singh ko jaan se marne ki dhamkian de rahi hai. This psycho should be sent to jail bcs she can be a threat to public as well! https://t.co/j9NY72xEd9
— The Real Sikh (@SeeRealPicture) August 27, 2022
बता दें कि आयशा फरहीन (Ayesha Farheen) का वीडियो सामने आते ही तेजी के साथ वायरल होने लगा, जिसमें वह टी राजा सिंह (T Raja Singh) को मारने की धमकी देती हुई नजर आ रही है. जिसके बाद वीडियो को कई लोगों ने शेयर करना शुरु कर दिया.
एक यूजर ने Ayesha Farheen के इस वीडियो शेयर करते हुए गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए कहा, “इस औरत का नाम आयशा फरहीन है. ये कांग्रेस की आतंकी नेता हैदराबाद यानी भाग्यनगर में टी राजा सिंह को खुलेआम मारने की धमकी दे रही है. इसे जेल भेजा जाए. क्योंकि ये पब्लिक को भड़का रही है”.
ये भी पढ़ें- गालीबाज नेता Shrikant Tyagi को मिली जमानत, लेकिन अभी रहना होगा सलाखों के पीछे, जानें क्या है पूरा माजरा