जानिए कितने साल पहले हुआ था ‘ब्रह्मास्त्र’ का जन्म, निर्देशक अयान मुखर्जी ने खोले फिल्म से जुड़े कई राज

Ayan Mukherji on Brahmastra: बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का सभी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये अब तक की सबसे महंगी हिंदी फिल्म (Big Budget Film) बताई जा रही है, जिसे तीन भागों में बनाया गया है.
फिल्म का पहला पार्ट- ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 शिवा’ रिलीज होने वाला है. रिलीज से पहले फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने बताया कि यह फिल्म शुरू कैसे हुई और इसे बनाने में क्या परेशानियां सामने आईं. तो आइए जानते हैं कैसे हुई ‘ब्रह्मास्त्र’ की शुरुआत.
अयान ने बताया कैसे बनी ‘ब्रह्मास्त्र’
Ayan Mukherji on Brahmastra : फिल्म को लेकर अयान मुखर्जी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे उनके मन में यह फिल्म बनाने की बात आई. अयान ने बताया, ”ब्रह्मास्त्र का सफर साल 2011 में शुरू हुआ था. उस दौरान मेरी पहली फिल्म रिलीज हो गई थी और जबकि दूसरी फिल्म की स्क्रिप्ट जारी थी.
उस दौरान मैं शिमला में हिमालय पर्वतों के बीच था और पहाडों की आध्यमिकता के तहत ब्रह्मास्त्र के विजन का जन्म हुआ. इस फिल्म की कहानी ऐसी होगी जो भारतीय सिनेमा में पहले कभी भी देखी नहीं गई होगी. ब्रह्मास्त्र की स्टोरी की नींव हमारी संस्कृति, भारत की पुराणिक कथाओं और आध्यमिकता पर रखी गई है.”
एक नहीं 3 पार्ट में बनेगी ब्रह्मास्त्र
Ayan Mukherji on Brahmastra : अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने ये भी बताया, ”रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर ब्रह्मास्त्र की कहानी इतनी विशाल थी की वह एक फिल्म में नहीं समा सकती थी. इसलिए मैंने इसे तीन भागों में बनाने का फैसला लिया. जिसे ‘द ट्रलजी’ के नाम से जाना जाएगा.
तमाम रिसर्च और मुश्किलों के बाद हम ब्रह्मास्त्र को बनाने में सफल रहे थे. इस फिल्म के बनाने को बाद हमने ये सोचा कि ये इंडियन सिनेमा की परिभाषा को बदल देगी. इस फिल्म पर देश के सभी लोगों को गर्व होगा. 10 साल के लंबे सफर के बाद हम ये बड़ी फिल्म बनाने में सफल हुए हैं.” बता दें कि ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) इसी साल 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- Sonam Kapoor Pregnancy: कभी भी मां बन सकती है सोनम कपूर, डिलिवरी के बाद पिता के घर ही रहेंगी सोनम