ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, मेग लेनिंग ने क्रिकेट से लिया अनिश्चितकालीन ब्रेक

ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लेंनिंग (Meg Lanning) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अनिश्चित काल के लिए ब्रेक लेने का फैसला कर लिया है. इसके पीछे उन्होंने अपनी निजी कारणों का हवाला दिया है हालाँकि, 30 वर्षीय लेनिंग (Meg Lanning) ने अपनी वापसी को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की है. हाल ही में लेनिंग ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियन टीम को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में स्वर्ण पदक दिलवाया है. फाइनल मुकाबले में कंगारुओं ने भारतीय टीम को हराया.
मेग लेनिंग रहेंगी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर
इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीम की वर्तमान कप्तान मेग लेनिंग (Meg Lanning) की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने के फैसले की जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लोगो के साथ साझा की है साथ ही उनके फैसले का सम्मान करने की भी बात कही है. लेनिंग ने ब्रेक लेने के अपने फैसले को लेकर बयान देते हुए कहा कि, ‘पिछले कुछ सालों बहुत व्यस्त होने के बाद मैंने यह ब्रेक लेने का फैसला लिया है, जिससे मैं खुद पर फोकस कर सकूं. मैं सीए और साथी खिलाड़ियों के सपोर्ट के लिए शुक्रगुजार हूं.’
टीम को दिला चुकी हैं कई एतिहासिक जीत
मेग लेनिंग (Meg Lanning) विश्व क्रिकेट की सबसे सफल कप्तानो में से एक है. उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज पर कब्जा जमाया है. लैनिंग ने 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और 2014 में 21 साल की उम्र में उन्हें कप्तान बनाया गया था। उन्होंने सभी प्रारूपों में 171 मैचों में टीम का नेतृत्व किया है और इस दौरान 135 मैच जीते हैं। 2017 के बाद से उन्होंने केवल पांच अंतरराष्ट्रीय मैच हारे हैं.
यह भी पढ़ें : ट्रेंट बोल्ट को किया गया न्यूजीलैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर, क्या इंटरनेशनल क्रिकेट को कह देंगे अलविदा ?