September 30, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के चुनी अपनी 18 सदस्यीय स्क्वाड, वार्नर बरकरार, लाबुशेन बाहर

0
World Cup 2023

World Cup 2023 : भारत की मेजबानी में खेला जाने वाला आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने अपनी 18 सदस्यीय टीम एलान कर दिया है. आपकों बता दें कि वर्ल्ड कप के लिए एक स्क्वॉड में अधिकतम 15 खिलाड़ी ही शामिल हो सकते हैं. ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने यह साफ़ किया है कि वर्ल्ड कप के लिए इन्ही 18 खिलाड़ियों में से 15 खिलाड़ियों को चुना जाएगा, बाकी खिलाड़ी को रिजर्व में रखा जाएगा. इसके अलावा आपकों बता दें कि आगामी साउथ अफ्रीका दौरा और उसके बाद भारत के दौरे पर भी ऑस्ट्रेलियन टीम इसी टीम के साथ जायेगी.

लाबुशेन को नहीं मिली जगह

वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए चुनी गयी ऑस्ट्रेलिया की इस टीम में स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) का नाम शामिल नहीं है. ऑस्ट्रेलिया ने अपना आखिरी मुकाबला मार्च 2023 में भारत के खिलाफ खेला था और इस मैच में लाबुशेन भी टीम में शामिल थे. लेकिन वर्ल्ड कप के प्लान से उन्हें बाहर कर दिया गया है.

टेस्ट क्रिकेट में शानदार औसत रखने वाले लाबुशेन का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन काफी निराशाजनक ही रहा है. अब तक खेले 30 वनडे में उन्होंने 31.37 की औसत से 847 रन बनाए हैं. इनमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं. हालांकि खराब फॉर्म में चल रहे दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) को टीम में बरकरार रखा गया है.

कमिंस और हेजलवुड की हुई वापसी

कप्तान पेट कमिंस (Pat Cummins) और जोश हेजलवुड (Josh Hezalwood) की टीम में वापसी हुई है. भारत के पिछले दौरे पर यह दोनों खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं थे. कमिंस ने निजी कारणों से इस सीरीज में नहीं खेलने का फैसला लिया था तो वही हेजलवुड इंजरी के कारण टीम से बाहर हो गए थे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक़ एशेज सीरीज के आखिरी मुकाबले के दौरान कमिंस को कलाई में चोट आई थी. जिसके कारण वो छह हफ्ते तक मैदान से बाहर रहेंगे. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर वो टीम में वापसी करेंगे.

साउथ अफ्रीका दौरे के बाद चुनी जायेगी 15 सदस्यीय टीम

ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत 30 अगस्त से होगी. इस दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज और फिर पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज के मुकाबले 7 से 17 सितम्बर के बीच खेले जायेंगे. इस सीरीज के बाद 15 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा, जो कि भारत दौरे पर जायेगी. भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. यह वनडे सीरीज 22 से 27 सितंबर के बीच मोहाली, इंदौर और राजकोट में खेला जाएगा.

सांघा और हार्डी सरप्राइज पैकेज

World Cup 2023

ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय टीम ने तनवीर सांघा और एरॉन हार्डी सरप्राइज पैकेज हैं. पिछले साल बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर की समस्या आने के कारण 21 वषीय सांघा पिछले काफी से से मैदान से दूर चल रहे थे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियन टीम ने अपने स्क्वाड में मिचेल मार्श, कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस और शॉन एबॉट के रूप में चार ऑलराउंडर शामिल किए हैं. वही विकेटकीपर के रूप में एलेक्स कैरी और जोश इंग्लिश को जगह दी है.

वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

World Cup 2023

पैट कमिंस (कप्तान), शॉन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, एरॉन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 : पाकिस्तान को मिली भारत आने की मंजूरी, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने टीम को दिखाई हरी झंडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *