April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

टी20 वर्ल्ड कप और भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने चुनी अपनी 15 सदस्यीय टीम, सिंगापुर के घातक ऑलराउंडर को पहली बार मिली जगह

0
T20 World cup 2022

T20 World cup 2022: टी20 क्रिकेट की मौजूदा चैंपियन और आगामी वर्ल्ड कप की मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे और टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World cup 2022) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. ऑस्ट्रेलिया की इस टीम में सिंगापुर के तूफानी ऑलराउंडर टिम डेविड का नाम भी शामिल है. टीम की कप्तानी आरोन फिंच के हाथो में है. जबकि इस टीम में धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को भी शामिल किया गया है.

भारत दौरे पर नहीं जायेंगे डेविड वार्नर

T20 World cup 2022

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World cup 2022) से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को 3 टी20 मैचों के लिए भारत का दौरा करना है. इस सीरीज के क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर को आराम देने का फैसला किया है. वार्नर की जगह भारत के दौरे पर युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को टीम में शामिल किया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक मजबूत कंगारू टीम का चयन किया है. इसमें ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया है, जो पिछले साल यूएई में टी20 वर्ल्ड कप खेले थे और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पहली बार अपने नाम करने में सफलता हासिल की थी.

ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना जलवा बिखेरेंगे सिंगापुर के टिम डेविड

T20 World cup 2022

T20 World cup 2022: पिछली साल यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में खेली ऑस्ट्रेलिया की टीम में केवल एक बदलाव किया गया है. युवा लेग स्पिनर मिचेल स्वेप्सन की जगह टिम डेविड को शामिल किया गया है. आपको बता दें कि, डेविड मार्च 2020 तक सिंगापुर की टीम के लिए 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.

टिम डेविड के पेरेंट्स ऑस्ट्रेलियन हैं, लेकिन वे जब दो साल के थे तो पर्थ से सिंगापुर चले गए थे. वहीं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया है कि वे आईसीसी के नियमों के तहत तत्काल प्रभाव से ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने के लिए तैयार हैं. डेविड आईपीएल में मुंबई रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस का प्रतिनिध्तिव कर चुके हैं.

टी20 वर्ल्ड कप और भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम

T20 World cup 2022

आरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और एडम जैम्पा.

यह भी पढ़ें : हॉन्ग कॉन्ग को हराकर सुपर-4 में पहुंची भारतीय टीम , सूर्यकुमार यादव ने खेली स्पेशल पारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *