March 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

सुपर-12 राउंड का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच, यहाँ देखे मैच का लाइव प्रसारण

0
AUS vs NZ

AUS vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World cup 2022) का सुपर-12 राउंड के मुकाबले आज से शुरू हो रहा है. पहला मुकाबला मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) के बीच खेला जाएगा. पिछली बार यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें फाइनल में आमने-सामने हुई थी. जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर पहली बार ट्राफी अपनी नाम की थी. ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम इसबार पिछली हार का बदला लेने चाहेगी और टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी.

अभ्यास मैच में दोनों टीमों को मिली है हार

AUS vs NZ

AUS vs NZ: सुपर-12 राउंड के मुकाबले से पहले खेली गयी अभ्यास मैच में दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया को एक रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया के हाथों हार मिली. वही कीवी टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में 100 रनों के अंदर ऑलआउट हो गयी थी. ऐसे में दोनों टीमों के ऊपर बेहतर प्रदर्शन करने का दवाब रहेगा. हालाँकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को घरेलु मैदान का फायदा जरुर मिलेगा.

कब और कहाँ खेला जाएगा मैच ?

AUS vs NZ

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) के बीच खेला जाने वाला सुपर-12 राउंड का पहला मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर के 12:30 बजे शुरू होगा. टॉस 12 बजे होगी. जबकि पहली गेंद 12:30 बजे डाली जाएगी.

यहाँ देखे मैच का लाइव प्रसारण

AUS vs NZ

भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लाइव प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. ऐसे में सुपर-12 राउंड के पहले मुकाबले (AUS vs NZ) का लाइव प्रसारण आप आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स पर उठा सकते हैं, वहीं मोबाइल या लैपटॉप पर इस मैच को देखने के लिए आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लॉगइन कर सकते हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

AUS vs NZ

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), फिन एलन, मार्टिन गप्टिल, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, डेरेल मिशेल.

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, स्टीवन स्मिथ, केन रिचर्डसन, एश्टन एगर , कैमरून ग्रीन.

यह भी पढ़ें : T20 World cup 2022: ज़िम्बाब्वे की जीत से साफ़ हुई क्वालीफाइंग राउंड की स्थिति, जानिए अंक तालिका का पूरा हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *