April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

दिल्ली में बड़ी संख्या में साधु-संत कर रहे प्रदर्शन, उदयपुर-अमरावती में हुई हत्या और मां काली के अपमान से हैं गुस्सा

0

Udaipur-Amrawati Murder Case: राजस्थान के उदयपुर और महाराष्ट्र के अमरावती में हुई हिंदुओं की हत्या के विरोध में राजधानी दिल्ली में हिंदू संगठनों ने हल्ला बोल दिया है. हिंदू संगठन मंडी हाउस से जंतर मंतर तक संविधान संकल्प मार्च निकाल रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में साधु-संत शामिल हुए. इसी के साथ वीएचपी (विश्व हिन्दू परिषद) और एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए हैं. लोगों के हाथ में पोस्टर्स और झंडे मौजूद है. पोस्टर्स में लोगों ने हिंदुओं की हत्या के विरोध में अपनी नाराजगी जाहिर की है.

उदयपुर में कन्हैयालाल का काटा गया था गला

Udaipur-Amrawati Murder Case

Udaipur-Amrawati Murder Case: राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में दर्जी कन्हैयालाल ने नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था. जिसके बाद ग्राहक बनकर आए दो लोग, रियाज अटारी और गौस मोहम्मद ने दुकान में घुसकर कन्हैयालाल पर चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी थी. आरोपियों ने मर्डर का ऑनलाइन वीडियो भी पोस्ट किया था, जिसके कुछ ही घंटो बाद राजसमंद के भीम क्षेत्र से पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया गया था. विडियो में रियाज और गौस ने कहा था,

‘इस्लाम का अपमान करने के कारण उस व्यक्ति (कन्हैयालाल) का सिर काट दिया.’

अमरावती में उमेश कोल्हे की हुई थी हत्या

Udaipur-Amrawati Murder Case

Udaipur-Amrawati Murder Case: 21 जून को महाराष्ट्र के अमरावती शहर में 54 साल के केमिस्ट उमेश कोल्हे (Umesh Kolhe) की हत्या कर दी गई थी. क्योंकि उन्होंने भी, बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. बता दें कि अमरावती में उमेश कोल्हे, उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की तरह कई लोग जिहादी गैंग के निशाने पर हैं. जिहादी गैंग द्वारा नूपुर शर्मा के समर्थन में व्हाट्सऐप स्टेटस लगाने वाले लोगों को धमकी देने के कई मामले अभी तक सामने आए है.

जिहादियों की मांग है,

जिसने भी उनके खिलाफ पोस्ट किया है, वह माफी मांगने का वीडियो बनाये और उसे व्हाट्सऐप स्टेटस पर लगाए और अगर वो ऐसा नहीं करते है तो उनको जान से मारने की धमकी दी जाती हैं.’

क्या है नूपुर शर्मा विवाद

Udaipur-Amrawati Murder Case

Udaipur-Amrawati Murder Case: नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) भाजपा के प्रवक्ता के तौर पर शुक्रवार 27 मई को एक न्यूज चैनल की डिबेट में गई थीं. डिबेट के दौरान उन्होंने कहा था,

‘कुछ लोग हिंदू आस्था का लगातार मजाक उड़ा रहे हैं. अगर ऐसा है तो वह भी दूसरे धर्मों का मजाक उड़ा सकती हैं. इसके बाद उन्होंने कुछ इस्लामिक मान्यताओं की बात की थी.’

नूपुर (Nupur Sharma) की इस डिबेट के दौरान कही गई बातें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और दुनियाभर में उनके बयान की निंदा की जाने लगी और विरोध प्रदर्शन होने लगें. विवाद को बढ़ता देख बीजेपी ने 5 जून को नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था. लेकिन, उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन अभी तक जरी है, जो दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.

यह भी पढ़े- यूपी में माफियाओं के खिलाफ एक्शन में योगी सरकार, 2 गैंगस्टर की डेढ़ करोड़ की संपत्ति की कुर्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *