April 23, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

गुजरात पहुंचने के बाद उमेश हत्याकांड पर बोला अतीक अहमद, पत्नी शाइस्ता और बेटे असद की भूमिका को लेकर कही ये बात

0
Atique Ahmed

गुजरात: उमेश पाल अपहरण केस में उम्र कैद की सजा होने के बाद माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) साबरमती जेल पहुंच गया है. जहां उसका मेडिकल जांच होने के बाद उसे उसके पुराने बैरक में रखा गया है. इस दौरान अतीक अहमद (Atique Ahmed) ने उम्रकैद की सजा और बेटे असद अहमद को लेकर प्रतिक्रिया दी है.

असद के बारे में कोई जानकारी नहीं- अतीक

Atique Ahmed

दरअसल साबरमती पहुंचने के बाद कागजी काम पूरा होने तक अतीक अहमद (Atique Ahmed) को वज्र वाहन में रखा गया था. इस दौरान वहां मौजूद मीडिया कर्मियों ने उससे उमेश पाल हत्याकांड समेत उसके बेटे असद अहमद और पत्नी शाइस्ता परवीन को लेकर कई सवाल पूछे. जिसपर उसने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक मीडियाकर्मी ने जब फरार चल रहे असद अहमद के बारे में पूछा तो अतीक ने कहा कि असद के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है.

अतीक अहमद (Atique Ahmed) ने कहा कि- “उमेश पाल की हत्या के समय वह जेल में था. जेल में न तो मोबाइल का प्रयोग कर सकता था, न ही इंटरनेट का. इसलिए उसे इस हत्याकांड के बारे में कुछ भी नहीं पता. वहीं, जब उससे कहा गया कि पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में उसे भी नामजद किया है, तो अतीक ने कहा कि पुलिस कुछ भी कर सकती है. “

जेल में नहीं मिल रही है कोई सुविधा

Atique Ahmed

वहीं, पत्नी शाइस्ता परवीन के बारे में अतीक अहमद (Atique Ahmed) ने कहा कि-  “शाइस्ता ने अग्रिम जमानत की अर्जी डाल रखी है. वहीं, साबरमती जेल में मिल रही सुविधाओं के बारे में उससे सवाल किया गया तो, उसने कहा कि जेल में उसे कोई सुविधा नहीं मिली है. उसे भी सामान्य कैदियों की तरह रखा गया है. “

umesh pal murder case Atique Ahmed news

गौरतलब है कि 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की गोली मारकर दिन दहाड़े हत्या कर दी गई. हत्याकांड में अतीक अहमद (Atique Ahmed) के पूरे परिवार को नामजद दर्ज किया गया है. वहीं, अतीक के बेटे असद अहमद की उमेश पर गोली चलाते हुए कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुई है. जो अभी फरार चल रहा है. वहीं, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर हत्या की साजिश रचने और शूटरों को पनाह देने का आरोप है.

 

ये भी पढ़ें- भगोड़ा कहे जाने पर भड़के ललित मोदी ने राहुल गांधी को बुलाया ‘पप्पू’, सबूतों के साथ ब्रिटेन की अदालत में आने की दी धमकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *