Asian Games 2023 : बांग्लादेश ने किया बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान को हराकर किया कांस्य पदक पर कब्ज़ा

Asian Games 2023 में सोमवार को विमेंस क्रिकेट में तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले (BANW vs PAKW) में बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम (Bangladesh Women’s Cricket Team) ने पाकिस्तान (Pakistan Women’s Cricket Team) को 5 विकेट से हराकर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर केवल 64 रन ही बना पायी. जवाब में बांग्लादेश ने लक्ष्य को 10 गेंद शेष रहते ही 5 विकेट खोकर पूरा कर लिया.
पाकिस्तानी बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन
बांग्लादेश के कप्त६आन निगार सुल्ताना (Nigar Sultana) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी लिया और उनके गेंदबाजों ने इस फैसले को शुरात से ही सही साबित किया. सलामी बल्लेबाज शावाल जुल्फिकार पारी की पांचवीं ही गेंद पर खाता खोले बिना ही आउट हो गईं. सिदरा अमीन की केवल 1 रन ही बना पायी. वही मुनीबा अली का खता नहीं खुल पाया. पॉवरप्ले के 6 ओवर में पाकिस्तानी टीम केवल 10 रन ही बना पायी.
सदफ शमस ने पिच पर टिकने की हिम्मत जरुर दिखाई, लेकिन इस दौरान उन्हें हाथ खोलने का कोई मौका नहीं मिला. शमस 23 गेंदों पर केवल 13 रन ही बना पायी. कप्तान निदा दार ने 14 रनों का योगदान दिया. आलिया रियाज़ (Alia Riyaz) सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं और उन्होंने 18 गेंदों में 17 रनों की तेज पारी खेली. बांग्लादेश की तरफ से शोर्ना अख्तर ने सबसे ज्यादा तीन और संजीदा अख्तर ने दो विकेट लिए.
बांग्लादेश ने जमाया कांस्य पदक पर कब्ज़ा
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को शमीमा सुल्ताना और साथी रानी की सलामी जोड़ी ने मिलकर 27 रनों की शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने 13-13 रन बनाये. कप्तान निगार सुल्ताना 2, सोभना मोस्ट्री 5 और ऋतू मोनी 7 के जल्दी-जल्दी आउट होने से 16वें ओवर के दौरान स्कोर 57/5 हो गया. हालाँकि, लक्ष्य छोटा होने की वजह से टीम को मुश्किल नहीं हुई और शोर्ना अख्तर ने नाबाद 14 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को एक खास जीत दिला दी.
यह भी पढ़ें : World Cup 2023 : सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया से जताई ट्राफी की उम्मीद, तस्वीर साझा कर लिखी ख़ास बात