April 24, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने किया 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, विराट, राहुल की हुई वापसी

0
Asia Cup 2022

Indian Squad For Asia Cup 2022: इस महीने के अंत में शुरू होने जा रही एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी की बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. इस टीम में विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है जबकि संजू सैमसन और ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी भी टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं.

जसप्रीत बुमराह चोट के कारण हुए बाहर

Asia Cup 2022

एशिया कप (Asia Cup 2022) के लिए चुनी गयी टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में हैं जबकि राहुल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गयी हैं. राहुल चोट के कारण साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गयी सीरीज में टीम का हिस्सा नही थे. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला फरवरी में खेला था. उनके अलावा वेस्टइंडीज दौरे पर आराम करने वाले विराट कोहली की भी टीम में वापसी हुई है.

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्शल पटेल चोट के कारण इस टीम का हिस्सा नहीं हो पाए हैं. जो की भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है. पिछले कुछ सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह और रवि विश्नोई को इन ख़ास टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल किया गया है. श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और अक्षर पटेल को बैक-अप के रूप में रखा गया हैं.

27 अगस्त को होगा टूर्नामेंट का आगाज

Asia Cup 2022

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की शुरुआत 27 अगस्त को होगी जबकि इसका फाइनल मुकाबला 11 सितम्बर को खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेगी जिन्हें 2 अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है.  भारत के ग्रुप में पाकिस्तान के अलावा एक टीम क्वालीफायर मुकाबले के जरिये आएगी. दूसरे ग्रुप में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम है.

एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान.

यह भी पढ़ें : Virat Kohli को लेकर दिग्गज ब्रायन लारा ने दिया बड़ा बयान, कहा- बतौर खिलाड़ी उनकी काफी इज्जत करता हूँ लेकिन ……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *