April 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

अधिकारियों की मिली भगत से अशरफ ने बरेली जेल में रची थी हत्या की साजिश, पुलिस को इन दो महिलाओं की भी तलाश

0
Ashraf hatched the conspiracy of Umesh Pal murder in Bareilly Jail

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) में बड़ा खुलासा हुआ है. जिसमें यह बात सामने आई है कि उमेश के हत्या की साजिश बरेली जेल में रची गई थी. इसके साथ ही इस बात का भी खुलासा हुआ है कि इस हत्याकांड (Umesh Pal murder case) में जेलर राजीव मिश्रा और डिप्टी जेलर दुर्गेश प्रताप सिंह शामिल थे. जांच में पता चला है कि बरेली जेल में बंद अतीक अहमद के भाई अशरफ से जेल अफसरों के हुक्म से गैरकानूनी मुलाकातें कराई जाती थी.

अधिकारियों की मिलती थी मोटी रकम

Encounter of Usman accused in Umeshpal murder case

डीआईजी की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि जेल में बंद अतीक के भाई अशरफ से जेल के गोदाम में मिलने के लिए छह-सात लोग मिलने आते थे. इसके लिए 3-4 आईडी का ही इस्तेमाल किया जाता था. इसके बदले में जेल अधिकारियों को मोटी रकम दी जाती थी. इसके अलावा उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) में जेल आरक्षी शिवहरि के भी शामिल था.

शिवहरि के साथ गिरफ्तार किए गए सब्जी विक्रेता दयाराम ने भी पूछताछ के दौरान कई खुलासे किए हैं. 11 फरवरी को दोपहर 1.22 बजे सात-आठ लोग जेल में मिलने आए थे. इस दिन मुलाकात के लिए असद का आधार कार्ड भी दिया गया था. दो घंटे बिताने के बाद दोपहर 3.14 बजे सभी जेल से बाहर निकले थे. 26 सितम्बर, 2021 से 26 जून, 2022 के बीच जेल में नौ मुलाकात हुईं.

दो महिलाओं की तलाश में जुटी पुलिस

शाइस्ता परवीन

वहीं, इसके अलावा पुलिस को उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) में दो महिलाओं की तलाश है. जिसमें एक अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन है तो दूसरी रुखसार जिसके नाम पर वो कार है जिसमें, बैठकर आए शूटरों ने उमेश पर गोलीयां बरसाई थी.

शाइस्ता पर जहां सीधे हत्या में शामिल होन का आरोप है. वहीं, रुखसार को लेकर अभी भी पहेली बनी हुई है. हत्याकांड के बाद से ही शाइस्ता परवीन फरार है. पुलिस ने उसपर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है.

24 फरवरी को हुई थी हत्या

Umesh Pal Murder Case

गौरतलब है कि 24 फरवरी को धूमनगंज इलाके में उमेश पाल और उनके पुलिस सुरक्षा कर्मी संदीप निषाद की हत्या (Umesh Pal Murder Case) कर दी गई थी. उमेश पर उनके घर के बाहर कई शूटरों ने उन्हें गोलियों से भून दिया था. उमेश पाल राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह भी थे. जिसके हत्या का आरोप माफिया अतीक अहमद पर है. जो इस समय गुजरात की जेल में बंद है.

यूपी पुलिस ने अभी तक इस मामले में दो शूटर अरबाज और उस्मान को मार गिराया है. वहीं, असद अहमद समेत अन्य की तलाश में राज्य समेत अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है.

 

ये भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने निकले बंबीहा ग्रुप के 4 सदस्य गिरफ्तार, पंजाबी सिंगर बब्बू मान और मनकीरत को मारने की थी तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *