Asaduddin Owaisi का अमित शाह के अखंड भारत वाले बयान पर पलटवार, कहा- हैदराबाद के बिना भारत अधूरा…

Asaduddin Owaisi on Amit Shah : केंद्रिय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) पिछले दिनों हैदराबाद दौरे पर थे. जहां उन्होंने आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि- वोट बैंक की राजनीति की वजह से टीआरएस आधिकारिक रूप से ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ मनाने का साहस नहीं जुटा पाई. जिसपर कटाक्ष करते हुए हैदराबाद से सासंद और एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पलटवार किया है. असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि हैदराबाद के बिना भारत अधूरा है.
हैदराबाद के बिना भारत अधूरा- ओवैसी
Hyderabad ke bina Bharat adhura hai aur Hyderabad, Bharat ke bina adhura haipic.twitter.com/23LHzfgzCM
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) September 19, 2022
असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने अमित शाह (Amit Shah) की बातों का जवाब देते हुए कहा कि-याद रखो हैदराबाद के बगैर भारत अधूरा है और हैदराबाद, भारत के बगैर अधूरा है. ये चीज समझने की जरूरत है. हम कब विरोधी थे. अरे बाबा तुम कहां थे. हम जब भी थे, आज हैं और कल भी रहेंगे. आजादी की जंग में RSS नहीं थी, बीजेपी नहीं थी. देश 1947 में आजाद हुआ, उसमें भी नहीं थे.
ओवैसी ने जताई थी आपत्ती
बता दें कि ये सभी बातें असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा है. संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि-अब वो (अमित शाह) आकर कहते हैं कि मैं वफादार, मैं वफादार. इन लोगों को कुछ सुनाई नहीं देता है. जो WhatsApp यूनिवर्सिटी में आता है वही पढ़ देते हैं. इससे पहले ओवैसी ने ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ मनाए जाने का विरोध किया था.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि- ‘मुक्ति’ शब्द गलत है. हैदराबाद हमेशा भारत का एक ‘अभिन्न’ हिस्सा था और रहेगा. इसे एकता दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए. जिसके लिए उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर को पत्र लिखकर हैदराबाद मुक्ति दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के लिए शीर्षक बदलने की मांग की थी.
अमित शाह ने कही थी ये बात
बता दें कि पिछले सप्ताह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) मुक्ति दिवस मनाने के लिए हैदराबाद दौरे पर गए थे. इस दौरान उन्होंने ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ पर आयोजित समारोह को संबोधित किया. संबोधन के दौरान शाह ने कहा था कि-अगर सरदार पटेल नहीं होते, तो हैदराबाद को मुक्त कराने में कई और साल लग जाते. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल जानते थे कि जब तक निजाम के रजाकारों को हरा नहीं दिया जाता, तब तक अखंड भारत का सपना साकार नहीं होगा. जिसपर असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पलटवार करते हुए जवाब दिया है.