April 23, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

शराब घोटाले पर घिरे Arvind Kejriwal ने तोड़ी चुप्पी, कहा- आपके पास 4 दिन है गिरफ्तार करें या फिर माफी मांग ले

0
Arvind Kejriwal

नई दिल्ली: बीजेपी द्वारा जारी किए गए स्टिंग वीडियो पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने चुप्पी तोड़ी है. शराब घोटाले का आरोप झेल रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि-अगर आपके (बीजेपी) पास कोई सबूत है तो सीबीआई (CBI) को सौंप दें और 4 दिन में गिरफ्तार कर लें. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने पहले ही कह दिया है कि अगर कुछ है तो सीबीआई जांच करा लें.

गिरफ्तार करो या माफी मांगो- केजरीवाल

Arvind Kejriwal

सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केंद्र सरकार पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि- मनीष सिसोदिया ने चार दिन का समय दिया है. अगर कुछ गड़बड़ है तो सोमवार तक गिरफ्तार कर लो और नहीं है तो माफी मांग लो. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार को हर समय सीबीआई और ईडी छोड़कर कुछ सकारात्मक काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे (बीजेपी) अभी तक यह नहीं समझा पाए कि घोटाला क्या है? केजरीवाल का यह बयान बीजेपी द्वारा जारी किए गए दूसरे स्टिंग ऑपरेशन वीडियो के बाद आया है.

केजरीवाल ने एमसीडी पर साधा निशाना

Arvind Kejriwal

इसके अलावा अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली एमसीडी पर भी निशाना साधा है. केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली में जो लोग आते हैं वो चाहते हैं कि दिल्ली एक सुंदर शहर की तरह दिखे. हमने बहुत काम भी किये, लेकिन दिल्ली में हर तरफ गंदगी नजर आती है. हर तरफ कूड़ा नजर आता है. उन्होंने कहा कि- दिल्ली में तीन जगह कूड़ों के बड़े-बड़े पहाड़ हैं. जिससे पहाड़ों के आसपास रह रहे लोग परेशानी का सामना करना पड़ता है. कूड़े से फैल रही बदबू और बीमारी के कारण लोगों की जिंदगी नर्क होती जा रही है.”

एमसीडी को बीजेपी मुक्त बनाना होगा- केजरीवाल

उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए आगे कहा कि- “इन तीनों पहाड़ों पर हज़ारों करोड़ रुपये खर्चे करने के बाद भी ये कम नहीं हो रहे हैं. उनके पास कोई प्लान नहीं है. अब खबर ये आ रही है कि 16 नए कूड़े के पहाड़ बनाए जा रहे हैं, यानी पूरी दिल्ली कूड़े के पहाड़ों का शहर बन जाएगा दिल्ली. हम झीलें बना रहे हैं. हम तिरंगे लगा रहे हैं. हम व्यवस्था ठीक कर रहे हैं और ये (केंद्र सरकार) दिल्ली को कूड़े का पहाड़ बनाने में लगे हुए हैं. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि यदि दिल्ली को कूड़े से मुक्ति दिलानी है तो एमसीडी को बीजेपी मुक्त बनाना होगा.”

सिसोदिया ने कही थी ये बात

बीजेपी द्वारा किए गए शराब घोटाले को लेकर दूसरे स्टिंग वीडियो पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने ट्वीट करते हुए कहा था कि- ”इन्होंने मेरे यहां सीबीआई की रेड कराई, कुछ नहीं मिला। फिर लॉकर में गए वहां भी केवल बच्चे का झुनझुना मिला। इन्होंने सारी जांच करा ली। सीबीआई के बाद ईडी की जांच करा ली, इसमें भी कुछ नहीं मिला तो स्टिंग लेकर आए हैं, कि देखो जी यह आदमी कह रहा है, इनको दिए होंगे, इनको दिए होंगे.” सिसोदिया ने कहा कि भाजपा आजकल सीबीआई की एक्सटेंडेड ब्रान्च है.

ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे वसूली, सब्जी दुकानदार के साथ मारपीट का वीडियो वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *