नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने विधानसभा में एक बार फिर स्कूलों का मुद्दा उठाकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने राज्य विधानसभा में बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि-“एक कट्टर ईमानदार पार्टी है और एक कट्टर बेईमान पार्टी है. कट्टर बेईमान पार्टी में कम पढ़े-लिखे लोग हैं, आधे से ज्यादा अनपढ़ लोग हैं तो वहीं कईयों की फर्जी डिग्री है. दूसरी तरफ कट्टर ईमानदार पार्टी है जिसमें आईआईटी के लोग हैं, अच्छी टीम है, विजन है.”
बताई आप और बीजेपी की खूबियां
सीएम अरविंदर केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने विधानसभा में केंद्र में मौजूद बीजेपी सरकार की पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि- ‘इस कट्टर बेईमान पार्टी (बीजेपी) को पता चल जाए कि इस शख्स ने बलात्कार किया तो उसे अपनी पार्टी में शामिल कराने के लिए पहुंच जाते हैं. “ये औरतों को गंदी-गंदी गालियां देते हैं.” वहीं, अपनी पार्टी (आप) का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि- “कट्टर ईमानदार पार्टी महिलाओं की इज्जत करती है. भारत की परवाह करती है. भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाना चाहती है.”

एमएलए खरीदने की वजह से बढ़े पेट्रोल के दाम- अरविंद केजरीवाल
आज देश में राष्ट्रीय स्तर पर दो ही पार्टियां बची हैं। एक कट्टर ईमानदार पार्टी और एक कट्टर बेईमान पार्टी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 1, 2022
कट्टर ईमानदार पार्टी देश को अमीर बनाने के लिए काम कर रही है, और कट्टर बेईमान पार्टी अपने दोस्तों को अमीर बनाने के लिए काम कर रही है। pic.twitter.com/dwcVk8Jf2V
सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आगे कहा कि, “मैं जनता को फ्री बिजली देना चाहता हूं, स्कूल, अस्पताल बनना चाहता हूं तो मेरे ऊपर ये केस कर देते हैं.” इसके साथ ही उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि, “क्या देश की तरक्की स्कूल और अस्पताल बनाए बिना हो सकती है?” केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, “ये 20-20 और 50-50 करोड़ में एमएलए खरीद रहे हैं. इन बीजेपी वालों ने 6300 करोड़ रुपये के एमएलए खरीदे हैं जिसके चलते अब पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं.”
केजरीवाल की बीजेपी से दो मांग
मैं स्कूल-अस्पताल बनाना चाहता हूँ तो ये मुझे गालियां देते हैं और केस कर देते हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 1, 2022
इनसे मेरी दो मांग हैं-
1. देश में विधायकों को ख़रीदना बंद करो
2. अपने दोस्तों के जो क़र्ज़े माफ़ किए हैं, उनसे वापस लेकर देश के स्टूडेंट और किसानों के क़र्ज़े माफ़ करो pic.twitter.com/CZ1CWJQdxE
बता दें कि दिल्ली में नई शराब नीति को लेकर राज्य के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के यहां हुई छापेमारी के बाद से ही बीजेपी और आप आमने-सामने हैं. दोनों ही सरकारों द्वारा खुद को अच्छा और जनता का सेवक बताने में होड़ लगी हुई है. जिसको लेकर लगभग हर रोज दोनों पार्टी के नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी देखने को मिलती रहती है.
वहीं, राज्य के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज विधानसभा में बीजेपी से दो मांगे रखते हुए कहा कि- एमएलए खरीदना बंद करो. वहीं, दूसरी मांग की कि, अपने दोस्तों के कर्जे जो माफ किए गए हैं उसे रिकवर किया जाए और किसानों और छात्रों का कर्जा माफ किया जाए.
ये भी पढ़ें- Sonali Phogat के शरीर पर मिले 46 चोटों के निशान, वकिल का खुलासा करोड़ों की प्रॉपर्टी अपने नाम कराना चाहता था सुधीर