March 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

दिल्ली के सीएम Arvind Kejriwal का बड़ा ऐलान, कहा- हमारी सरकार बनने पर संविदा कर्मियों को मिलेगी पक्की नौकरी

0
Arvind Kejriwal

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार की जमकर तारीफ की है. तारीफ करते हुए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि एक तरफ जहां पूरे देश में सरकारी नौकरियां खत्म करके संविदा पर भर्तियां की जा रही हैं. वहीं, पंजाब की “आप ” सरकार राज्य में संविदा कर्मियों को पक्की नौकरी देने का काम कर रही है. इसके साथ ही केजरीवाल ने बाकी राज्यों की सरकारों से भी संविदा कर्मियों को पक्की नौकरियां देने की अपील की.

केजरीवाल ने की भगवंत मान की तारीफ

Arvind Kejriwal

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पंजाब के सीएम भगवंत मान की तारीफ करते हुए कहा कि- भगवंत मान जी ने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस वाले दिन एक बहुत बड़ी घोषणा की थी. यह घोषणा न केवल पंजाब के लिए बल्कि पूरे देश के लिए और अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने 8736 संविदा टीचर्स पक्के करने की घोषणा की थी. यह देश में पहली बार हो रहा है.

इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से यह अपील किया कि- जितने कच्चे (संविदा) कर्मचारी हैं, जिस-जिस डिपार्टमेंट में हैं. केंद्र सरकार भी उनको पक्का करे. उन्होंने कहा कि- हम कच्ची नौकरी को पक्का करने के हक में हैं. जहां-जहां भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी वहां कच्ची नौकरी वालों को पक्का करने का काम किया जाएगा.

सरकारी कर्मचारियों को लेकर गलत धारणा – केजरीवाल

Arvind Kejriwal
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि-लोगों के बीच ये धारणा है कि सरकारी कर्मचारी काम नहीं करते हैं, लेकिन ऐसी बात नहीं है. ये गलत बात है. दिल्ली में सरकारी और गेस्ट टीचर्स मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाए. पहले लोग ये सोचते थे कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती है लेकिन ऐसा नहीं है. दिल्ली में सरकारी स्कूलों की हालत सुधरी है.

दिल्ली के अंदर हमने दिखाया कि शिक्षा क्रांति उन्हीं पक्के टीचर्स और गेस्ट टीचर्स की वजह से आई. दिल्ली में लगभग 60,000 टीचर्स काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार दिल्ली में भी गेस्ट टीचर को पक्का करना चाहती थे लेकिन केंद्र सरकार ने उस बिल को मंजूरी नहीं दी. जिसकी वजह से हम ऐसा नहीं कर पाए.

केजरीवाल का बड़ा ऐलान

Arvind Kejriwal

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आगे कहा कि- दिल्ली आधा राज्य है और हमारे पास पावर भी कम है. लेकिन यह जो पंजाब से हवा निकली है कि सरकारी नौकरी पर पक्के कर्मचारी होने चाहिए. संविदा कर्मचारी का सिस्टम खत्म होना चाहिए. यह पूरे देश में जाएगा. उन्होंने कहा कि-केंद्र सरकार भी संविदा कर्मचारियों को पक्का करने का काम करे. ये उनके और उनके परिवारों के लिए अच्छा रहेगा. आगे उन्होंने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि-देश में जहां-जहां भी हमारी सरकार बनेगी वहां पर हम संविदा कर्मचारियों को स्थाई तौर पर नौकरी देने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें- UP Madrasa Survey: यूपी में आज से गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे शुरू, मायावती के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने उठाए सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *