April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

गाजीपुर लैंडफिल पहुंचे Arvind Kejriwal ने बीजेपी को खूब सुनाई खरीखोटी, कहा- इन लोगों ने 15 सालों में दिल्लीवासियों को सिर्फ कूड़ा दिया

0
Arvind Kejriwal reaches Ghazipur landfill

नई दिल्ली: दिल्ली में कुछ दिनों पहले कूड़ों पर शुरु हुई राजनीति पर आज एक बार फिर सुलगने लगी है. गुरुवार 27 अक्टूबर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दिल्ली के लैंडफिल साइट गाजीपुर पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी की केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि- पिछले 15 सालों से एमसीडी में बैठी बीजेपी ने दिल्ली को कूड़े के ढेर में तब्दील कर दिया है. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में हर जगह कूड़े का पहाड़ ही दिखाई देता है. बता दें कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के वहां पहुंचने पर बीजेपी के कुछ समर्थकों ने काले झंडे दिखाकर उनका विरोध भी किया.

बीजेपी ने 15 सालों में  दिल्ली को सिर्फ कूड़ा दिया- केजरीवाल

बता दें कि आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के साथ गाजीपुर के लैंडफिल साइट पर पहुंचे थे. जहां कूड़ो का ढेर देखने के बाद उन्होंने कहा कि- मुझे दुख होता है कि जब आप लोग पूरी दुनिया में जाते हो तो टूरिस्ट प्लेस देखते हो, लेकिन कोई दिल्ली में आता है तो यहां पर उन लोगों को सिर्फ कूड़े का ढे़र दिखाई देता है. आगे उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि- बीजेपी ने पिछले 15 सालों में दिल्ली का सर र्शम से झुकाने का काम किया है. उन्होंने दिल्ली और दिल्ली के लोगों को कूड़े के अलावा कुछ नहीं दिया है.

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि- आज जब मैं यहां गाजीपुर में उनके द्वारा फैलाए गए कूड़े के ढे़र को देखने आया तो, ये बीजेपी के लोग मुझे आने नहीं दे रहे थे. इसपर उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि- क्यो भाई, तुम्हें अपने 15 साल के कामों को दिखाने में शर्म क्यों आ रही है. आप भी हमारे द्वारा बनवाए गए स्कूल और अस्पताल को देखो, हमने तो आपको कभी नहीं रोका. आगे उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि- शाह जी आए और मुझे खूब गाली दिया.

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि- अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि केजरीवाल पैसे नहीं देता. ये लोग केवल पैसे ही मांगते रहते हैं. इन लोगों ने पिछले 15 सालों में एमसीडी में बैठकर 2 लाख करोड़ रुपये खर्च कर दिया. बदले में दिल्ली को सिर्फ कूड़ा दिया. आगे उन्होंने कहा कि- इन लोगों ने हर चीज पर टैक्स लगाकर जनता से पैसे वसूल रहे हैं. ये सब जनता का पैसा है. दो लाख करोड़ में से एक लाख करोड़ हमारी सरकार ने दिया था. उसका हिसाब दो? केंद्र ने नगर निगम को एक नया पैसा नहीं दिया. तुम हमारे ऊपर सवाल कैसे उठा सकते हो?

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आगे कहा कि- इस बार एमसीडी का चुनाव दिल्ली की सफाई के ऊपर होगा. आप सभी लोग इक्ट्ठा हो जाओं. उन्होंने कहा कि- मैं दिल्ली की मां बहनों से यह कहना चाहता हूं कि जिसने दिल्ली में स्कूल बनवाएं, अस्पताल बनवाएं उस बेटे को ये लोग गाली देते हैं. क्या आप लोग अपने बेटे को गाली देने वाले को बर्दाश्त करोगे? आगे उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी समर्थकों से भी यह कहना चाहता हूं कि आप अपनी पार्टी में रहिए, लेकिन वोट हमें देना. यदि हमने पिछले 5 सालों में काम नहीं किया हो तो आप हमें वोट मत देना.

साफ-सफाई के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी ‘आप’

दिल्ली एमसीडी चुनाव

बता दें कि इस साल के अंत में या 2023 के शुरुआती महीने में दिल्ली एमसीडी का चुनाव होना है. जिसको लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने हैं. एमसीडी में पिछले 15 सालों से बीजेपी ने कब्जा जमाया हुआ है. ऐसे में एमसीडी चुनाव में बीजेपी को मात देना आप के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. वहीं, आज अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बयान से यह साफ है कि आप इस बार साफ-सफाई के मुद्दे पर ही एमसीडी (नगर निगम) का चुनाव लड़ने वाली है.

ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal के भारतीय नोट पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर वाले बयान पर कांग्रेस ने उठाया सवाल, गांधी के साथ अंबेडकर की तस्वीर लगाने की रखी मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *