April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मुख्यमंत्री योगी को धमकी देने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार, राजस्थान से लखनऊ साइबर सेल ने पकड़ा

0
Yogi Adityanath

Yogi Adityanath: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) को इस महीने में 2 बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. हालांकि अब मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है.

व्हाट्सएप नंबर पर दी गई थी धमकी

Yogi Adityanath

बता दें कि लखनऊ साइबर सेल ने राजस्थान के भरतपुर से सरफराज को गिरफ्तार किया है. इस शख्स ने सीएम योगी (Yogi Adityanath) को यूपी 112 के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी दी थी, जिसके बाद सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी.

पहले भी मिल चुकी है धमकी

Yogi Adityanath

बता दें कि सीएम योगी (Yogi Adityanath) को इससे पहले भी बम के हमले की धमकी मिली थी. यह धमकी पुलिस कंट्रोल रूम 112 के व्हाट्सएप पर भेजे एक मैसेज के जरिए दी गई थी. धमकी देने वाले ने अपना नाम शाहिद बताया और कहा था कि वह तीन दिन में सीएम को बम से उड़ा देंगा. जिसकी जांच पुलिस प्रशासन और खुफिया एजेंसी कर रही हैं. गौरतलब है कि इस मैसेज के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट हो गई थी.

कल भी मिली थी योगी को धमकी

Yogi Adityanath

कल शनिवार को भी यूपी के सीएम (Yogi Adityanath) को जान से मारने की धमकी मिली थी. सीएम (CM Yogi) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. कल लखनऊ के आलमबाग इलाके में रहने वाले देवेंद्र तिवारी के घर पर एक बैग में धमकी भरी चिट्ठी मिली थी. बता दें कि देवेंद्र ने अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कोर्ट में जनहित याचिका (PIL) डाल रखी है. देवेंद्र के घर पर मिली इस चिट्ठी में कहा गया है-

बाकी लोगो की गर्दन काटी है, तुम दोनों (सीएम योगी और देवेंद्र) को बम से उड़ाएंगे. अवैध बूचड़खानों के खिलाफ जनहित याचिका (PIL) करने से मुसलमानों के पेट पर लात पड़ी है व ओवैसी और मौलाना मदनी को तुम लोगों ने रुलाया है, इसलिए उनके आंसुओ का हम बदला लेंगे.

हालांकि पुलिस ने इस मामलें में एफआईआर (FIR) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़े- सीएम योगी को एक बार फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *