April 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

IPL 2023 : ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह ने छूए एमएस धोनी के पैर, फैंस कर रह जमकर तारीफ़

0
Mahendra Singh Dhoni

IPL 2023 Opening Ceremony : मशहूर गायक अरिजीत सिंह (Arijit Singh) के गानों के सभी फैन है. और अरिजीत खुद जिनके सबसे बड़े फैन हैं, वो हैं टीम इंडिया के पूर्व महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni). धोनी के धुनिया भर में करोड़ो चाहने वाले हैं. जिसमे अरिजीत सिंह भी शामिल है.

दोनों ने शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के उद्घाटन समारोह के दौरान एक भावुक पल साझा किया. दोनों की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. तस्वीर में अरिजीत को धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के पैर छूते हुए देखा जा सकता है.

एमएस धोनी के लिए अरिजीत सिंह का सम्मान

IPL 2023 के उदघाटन समारोह में अरिजीत सिंह ने अपने हिट गानों से समां बाँध कर रख दिया. उनके साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया ने भी हिट गानों पर परफॉर्म कर फैंस को रोमांचित कर दिया. परफॉर्मेंस के बाद ट्रॉफी अनावरण के लिए तीनों स्टेज पर मौजूद थे. तभी दोनों टीमों के कप्तानों को बुलाया गया. चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी जैसे ही अरिजीत के पास पहुंचे, अरिजीत ने उनके पैर छू लिए.

धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने तुरंत अरिजीत को उठाया और गले लगा लिया. अपने इस खास अंदाज से अरिजीत ने करोड़ों फैंस के दिल में एक ख़ास जगह बना ली. आपको बता दें कि रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया भी धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की काफी बड़ी फैन है, और उन्होंने उद्घाटन समारोह से पहले माही से मिलने की इच्छा जताई थी.

रोमांचक मुकाबले चेन्नई को मिली हार

CSK vs GT

बात अगर मैच की करें तो, एक रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को गुजरात टायटंस के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पडा. मैच में मैच (CSK vs GT) मे पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर मे 7 विकेट के नुकसान पर 178 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब मे गुजरात की टीम ने 4 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य को 5 विकेट खोकर पूरा कर लिया.

यह भी पढ़ें : अपने घरेलु मैदान पर पहली बार उतरेगी लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स से होगा मुकाबला, जाने कब और कहाँ देखें मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *