April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

APP vs BJP: आप और बीजेपी के बीच पोस्टर वार जारी, दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर में पूछा ‘क्या भारत के PM पढ़े लिखे होने चाहिए?’

0
APP vs BJP Poster War

APP vs BJP Poster War: दिल्ली में आप और बीजेपी (APP vs BJP) के बीच एक बार फिर से पोस्टर वार शुरू हो गया है. आज गुरुवार 30 मार्च को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में एक बार फिर बिजेपी सरकार के खिलाफ पोस्टर लगाया है. आप द्वारा लगाए गए इस पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षिक योग्यता पर सवाल उठाया है. आप ने पोस्टर के जरिए लोगों से पूछा है कि-‘क्या भारत के PM पढ़े लिखे होने चाहिए?’

माहौल खराब करने की कोशिश- बीजेपी

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक ट्वीट में कहा है कि, ‘आम आदमी पार्टी द्वारा आगामी 30 मार्च को ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ (APP vs BJP) के पोस्टर पूरे देश में 11 भाषाओं में लगाने के लिए जारी’. खबरों के मुताबिक 11 भाषाओं में इस तरह के पोस्टर छापकर पार्टी की राज्य इकाईयों को भेज दिया गया है. वहीं, इन विवादित पोस्टर्स को बीजेपी ने माहौल खराब करने की कोशिश बताया है.

पोस्टर वार को लेकर दिल्ली की सियासत गर्म

APP vs BJP Poster War

गौरतलब है कि पिछले दिनों 22 मार्च को आप ने दिल्ली में ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ का पोस्टर लगाया था. जिसके बाद पोस्टर (APP vs BJP) को लेकर दिल्ली में खूब हंगामा हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 134 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था. वहीं, 6 लोगों को हिरासत में भी लिया था. इसके बाद अगले दिन बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी ‘अरविंद केजरीवाल हटाओ देश बचाओं’ का पोस्टर लगाया था.

APP vs BJP Poster War

गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने जंतर- मंतर पर प्रदर्शन किया था. जिसमें आप ने 30 मार्च को देशभर में ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ का पोस्टर लगाने का ऐलान किया था. बता दें कि आम आदमी पार्टी देशभर के अंदर कुल 11 अलग-अलग भाषाओं में ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ और ‘क्या भारत के PM पढ़े लिखे होने चाहिए?’ का पोस्टर लगाएगी.

बता दें कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ कार्रवाई होने के बाद से ही आप बीजेपी और पीएम मोदी (APP vs BJP) पर खुलकर हमला बोल रही है.

 

ये भी पढ़ें- फेसबुक लाइव आकर अमृतपाल सिंह ने कहा कोई भी उसका बाल बांका नहीं कर सकता, सरबत खालसा बुलाने के साथ ही सरकार को दी चुनौती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *