April 23, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Anurag Thakur ने दिल्ली सरकार को बताया रेवड़ी और बेवड़ी सरकार, केजरीवाल को दी ये चुनौती

0
Anurag Thakur

नई दिल्ली: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने सीबीआई द्वारा आवास और उनके ठिकानों पर की गई छापेमारी को लेकर बीजेपी (BJP) पर सवाल उठाया था. जिसको लेकर अब बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने तीखा प्रहार करते हुए दिल्ली सरकार को रेवड़ी और बेवड़ी सरकार बताया है.

अरविंद केजरीवाल को बताया सरगना

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि शराब घोटाले के नंबर 1 आरोपी मनीष सिसोदिया हैं, लेकिन इसके सरगना अरविंद केजरीवाल हैं. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को जवाब देना होगा कि दिल्ली की शराबनीति इतनी अच्छी थी, तो उसे वापस क्यों लिया? सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को जवाब देना होगा. ये लोग सवालों से भाग रहे हैं. आज की प्रेस कांफ्रेंस में साफ दिख रहा था कि घोटाले के बाद उनके चेहरे का रंग कैसे चला गया. वह किसी सवाल का जवाब भी नहीं दे पाए.

केजरीवाल को 24 घंटे के अंदर जवाब देने की चुनौती

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने पूछा कि अगर आपकी शराब नीति सही थी, तो आपने इसे वापस क्यों लिया? यह ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’ जैसा है. शराब कारोबारियों के लिए सॉफ्ट कॉर्नर क्यों है? इतना ही नहीं अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल को 24 घंटे के अंदर देश के सामने आने और जवाब देने की चुनौती भी दी.

अनुराग ने बदली सिसोदिया के नाम की स्पेलिंग

अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि लगता है कि मनीष सिसोदिया ने अपने नाम की स्पेलिंग चेंज कर ली है. अब उनके नाम की स्पेलिंग है ‘Money shh’. पैसा कमाओ और चुप बैठ जाओ. घोटाले करो और उल्टे पांव भागो. जनता को पीठ दिखाओ. मीडिया के सवालों का जवाब ना दो और कोई महिला पत्रकार सवाल पूछे तो उसे लताड़कर धमकी देने का काम करो. इससे निंदनीय बात कुछ नहीं हो सकती है.

यह भी पढ़ें : Shrikant Tyagi Case : त्यागी समाज की महापंचायत को लेकर हाई अलर्ट, डीसीपी ने दिए सख्त निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *