April 17, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

यूपी में पहले माफियाओं का दंगा होता था अब खिलाड़ियों का दंगल होता है, सांसद खेल स्पर्धा में बोले केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

0
Anurag Thakur

नोएडा: केंद्रीय सूचना प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) आज शुक्रवार (21 अप्रैल) को नोएडा सेक्टर-21 स्थित नोएडा स्टेडियम पहुंचे. यहां उन्होंने आयोजित तीन दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए शानदार काम कर रही है. इसी का देन हे कि तमाम प्रतियोगिताओं में हमारे खिलाड़ी पदक जीत रहे हैं.

बता दें कि कार्यक्रम में  अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के अलावा स्थानीय सासंद महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma), विधायक पंकज सिंह (Pankaj Singh) समेत अन्य लोग मौजूद रहे. इस दौरान मंच पर भी खिलाड़ियों ने योग कला का प्रदर्शन भी दिखाया.

राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत

सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम

तीन दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम का शुभारंभ करने के दौरान पूरा हॉल भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा. इसके अलावा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस अवसर पर अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि- खेलों का इंफ्रास्ट्रक्चर बन जाता है, लेकिन अगर खिलाड़ी ही नहीं आएंगे तो यह किसी काम का नहीं रहेगा.

इसके साथ ही अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि- जहां कांग्रेस की सरकार (2014) में खेल का बजट 934 करोड़ रुपये था. वहीं, हमारी सरकार में यह बजट तीन हजार करोड़ से अधिक का है. प्रधानमंत्री ने खेलो इंडिया के लिए 3200 करोड़ रुपये की मूंजूर दी है. जिसके तहत 15 हजार खिलाड़ी खेलो इंडिया प्रतिभाग कर रहे. इसके साथ ही अनुराग ने शानदार कार्यक्रम के लिए सांसद महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) की तारीफ भी की.

योगी सरकार के कार्यों की तारीफ

Anurag Thakur

अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने आगे प्रदेश में योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि- यूपी में शानदार और दमदार सरकार आई है. सरकार बदलने से लोगों की सोच बदली है. उन्होंने कहा कि- यूपी में जहां पहले माफिया शूट करते थे. अब शूटिंग हो रही. यहां पहले माफियाओं का दंगा होता था. लेकिन अब खिलाड़ियों का दंगल हो रहा है. योगी सरकार ने नकदी देकर देश भर के खिलाड़ियों को सम्मानित करने का काम किया.

अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि- मई में उत्तर प्रदेश में खेलो इंडिया गेम्स का आयोजन होगा. ये गेम्स देश के हर कोने में होंगे. गौतमबुद्ध नगर भी इसमें शामिल है. उन्होंने कहा कि- खेलो इंडिया नेशनल गेम में बेटियों ने नेशनल रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया है. इसके अलावा उन्होंने नोएडा विधायक पंकज सिंह को साइकिल फेडरेशन का अध्यक्ष बनने पर बधाई और शुभकामनाए भी दी.

सांसद महेश शर्मा ने राहुल पर कसा तंज

Anurag Thakur

तीन दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम के शुभारंभ पर मौजूद नोएडा से सांसद डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) ने कहा कि- मैं अपने कर्म भूमि पर सभी सम्मानित साथियों का अभिनंदन करता हूं. इसके साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता जाने पर तंज कसते हुए कहा कि- आज भी अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा है कि माफी तो मांगनी ही होगी.

वहीं, विधायक पंकज सिंह (Pankaj Singh) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि- कार्यकर्ताओं व नौजवानों का उत्साह देखने लायक है. विश्व में देश का तिरंगा ऊंचा करना और राष्ट्र गान के गायन एक खिलाड़ी दे सकता है.

खिलाड़ियों से उठाया खेलों का लुफ्त


गौरतलब है कि केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) को खेलों से बहुत लगाव है. अक्सर उन्हें कई मौकों पर देखा गया है जब वह खेल से जुड़े किसी भी कार्यक्रम में जाते हैं, तो वह वहां मौजूद बच्चों के साथ बैडमिंटन, क्रिकेट के अलावा कोई न कोई खेल खेलते हुए दिख जाते हैं.

वैसा ही नजारा आज भी नोएडा में देखने को मिला. सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम में पहुंचे अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने स्टेडियम में खिलाड़ियों के साथ टेबल टेनिस और बैडमिंटन समेत अन्य खेलों का लुफ्त उठाया. इसके साथ ही अनुराग ने खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.

 

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सिविल सेवा दिवस’ पर 15 अधिकारियों को किया सम्मानित, कहा- आपकी भागीदारी के बिना विकास संभव नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *