उदयपुर हत्याकांड का एक और आरोपी एनआईए की हिरासत में भेजा गया

उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल (Kanhaiyalal) की मंगलवार दोपहर को दो मुस्लिम लोगों ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी। आरोपियों ने अपराध का ऑनलाइन वीडियो भी पोस्ट किया था। जिसके बाद अब एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण/नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी) ने कन्हैया (Kanhaiyalal) की हत्या के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसे मंगलवार को विशेष अदालत में पेश किया गया था।
साजिश रचने के आरोप में हुई गिरफ़्तारी
मोहम्मद मोहसिन नामक व्यक्ति को, कन्हैया लाल (Kanhaiyalal) की दुकान की रेकी करने तथा साजिश रचने के आरोप में पिछले बृहस्पतिवार की रात सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद,
चारों गिरफ्तार आरोपियों को 12 जुलाई तक के लिए एनआईए की हिरासत में भेजा गया हैं।
एनआईए की टीम ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरोपी, मोहसिन को विशेष अदालत में पेश किया।
घटना के कुछ घंटे बाद गिरफ्तार हुआ मुख्य आरोपी
राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल (Kanhaiyalal) मर्डर केस में एनआईए ने मुख्य आरोपी, रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद को घटना के कुछ घंटे बाद ही पिछले मंगलवार, राजसमंद के भीम क्षेत्र से पकड़ लिया था। आरोपी गौस मोहम्मद को तो वारदात को अंजाम देने के लिए, ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान भी भेजा गया था। गौस के साथ वसीम अत्तारी और अख़्तर रजा को भी ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान भेजा गया था।