Anna Hazare Arvind Kejriwal

नई दिल्ली: नई शराब नीति को लेकर घिरी आप (AAP) सरकार पर अन्ना हजारे (Anna Hazare) ने सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को पत्र लिखा है. अन्ना हजारे (Anna Hazare) ने केजरीवाल को नसीहत देते हुए कहा कि आप भी सत्ता के नशे में डूब गए हैं. एक बड़े आंदोलन से जन्म हुए एक पार्टी को यह बिल्कुल भी शोभा नहीं देता है. ऐसा माना जा रहा है कि अन्ना का यह पत्र केजरीवाल सरकार के लिए नई मुसीबत बन सकता है. क्योंकी 2012-13 में अन्ना के नेतृत्व में हुए आंदोलन से ही अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी का जन्म हुआ है.

आप भी सत्ता के नशे में डूब गए हो- अन्ना

Anna Hazare

अन्ना हजारे (Anna Hazare) ने आगे केजरीवाल को सवालों के कटघरे में खड़ा करते कहा कि आपने स्वराज (किताब) में कितनी आदर्श बातें लिखी हैं. लेकिन राजनीति में जाने और मुख्यमंत्री बनने के बाद लगता है कि आप अपने आदर्श विचारधारा को भूल गए. आप (केजरीवाल) से बड़ी उम्मीद थी. आगे उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिस प्रकार शराब का नशा होता है, उसी प्रकार सत्ता का भी नशा होता है. ऐसा लगता है कि आप भी सत्ता के नशे में डूब गए हो. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि दिल्ली में महाराष्ट्र जैसी शराब नीति बनेगी. लेकिन आपने ऐसा नहीं किया. सत्ता के लिए पैसे और पैसे के लिए सत्ता के घेरे में फंस गए हैं.

एक प्रेशर ग्रुप का होना बेहद जरूरी

Anna Hazare
दिल्ली की नई शराब नीति को लेकर समाजसेवी अन्ना हजारे (Anna Hazare) ने कहा कि- एक ऐतिहासिक आंदोलन का नुकसान कर के जो पार्टी बनी, वह भी बाकी राजनीतिक पार्टियों की राह पर चलने लगी. यह बहुत ही दुख की बात है. उन्होंने पत्र में लिखा कि-किसी भी सरकार की पार्टी हो उसे जनहित में काम करने पर मजबूर करने के लिए समान विचारधारा वाले लोगों का एक प्रेशर ग्रुप होना जरूरी है. यदि ऐसा होता तो आज देश की हालत अलग होती गरिबों और शोषितों को भी लाभ मिलता. लेकिन ऐसा नहीं है.

केजरीवाल ने बीजेपी पर कसा तंज

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे (बीजेपी) पहले कह रहे थे कि दिल्ली की नई शराब नीति में घोटाला हुआ है, लेकिन सीबीआई ने कहा कि कोई घोटाला नहीं हुआ. लोग उनकी सुन नहीं रहे हैं. अब ये (बीजेपी) अन्ना हजारे (Anna Hazare) के कंधे पर रखकर बंदूक चला रही है. यह राजनीति में आम बात है. सीबीआई को घर और लॉकर से कुछ नहीं मिला है. ऐसे में सिसोदिया को अनौपचारिक क्लीन चिट दे दी गई है.

ये भी पढ़ें- Sushil Modi ने नीतीश कुमार को दी कुर्सी बचाने की नसीहत, कहा- जल्द नए मुख्यमंत्री बन सकते हैं तेजस्वी यादव

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *