April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

अंकिता भंडारी के मां की बिगड़ी तबीयत, ICU में भर्ती, जांच कमेटी के हाथ लगा इलेक्ट्रॉनिक सबूत

0
Ankita Bhandari Murder Case

Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) केस में अपराधियों के खिलाफ अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं, दूसरी ओर अंकिता के मां की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है. जिन्हें इलाज के लिए श्रीनगर के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि अंकिता की मां अंकिता की मौत (Ankita Murder Case) के बाद से उनके दोषियों को सजा देने की मांग कर रही है.

आईसीयू में हैं अंकिता भंडारी की मां

Ankita Murder Case
अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) के मां सोनी देवी का इलाज कर रहे डा. रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि- अंकिता के मां की रक्त से संबंधित सभी जांच हुए हैं. उन्हें सिरदर्द और चक्कर आने की शिकायत थी. जिसके बाद उनका सीटी स्कैन भी कराया गया है. वहीं, जांच रिपोर्ट में सभी चीजे सामान्य पाई गई हैं. हालांकि उनका ब्लड प्रेशर की शिकायत जरूर हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें आईसीयू में रखा गया है.

अंकिता के मां से मिलने पहुंचे हरक सिंह रावत

अंकिता के मां से मिलने हरक सिंह रावत

अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) के मां सोनी देवी की तबीयत की खबर सुनकर कांग्रेस नेता डा. हरक सिंह रावत अस्पताल पहुंचे. वहां उन्होंने अस्पताल में मौजूद अंकिता की भाभी से उनकी मां के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की. बता दें कि इससे पहले भी हरक सिंह रावत ने अंकिता के गांव जाकर उनके परिजनों को ढांढस बंधाया था. इसके साथ ही उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की थी.

जांच कमेटी के हाथ लगे अहम सबूत

अंकिता भंडारी केस

वहीं, दुसरी ओर अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) मर्डर केस के लिए गठित की गई जांच कमेटी के हाथ कुछ इलेक्ट्रॉनिक सबूत हाथ लगे हैं. जिसे जांच के लिए केंद्रीय फॉरेंसिक लैब चंडीगढ़ भेज दिया गया है. खबरों की माने तो इसमें ऑडियो, वीडियो, मोबाइल स्क्रीन शॉट और सीसीटीवी फुटेज शामिल हैं.

बता दें कि पिछले महीने पौड़ी जिले के एक नहर में अंकिता भंडारी का शव मिला था. जिसके बाद उसके हत्या के आरोप में वनतारा रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके साथियों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- आज से असम दौरे पर Amit Shah और JP Nadda, बीजेपी कार्यालय का करेंगे उद्घाटन, जानें पूरा कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *