April 24, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel को बताया राक्षस, जानें क्या है पूरा मामला?

0
Anil Vij Bhupesh Baghel

Anil Vij On Bhupesh Baghel: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को लेकर विवादित बयान दिया है. दरअसल ये पूरा मामला शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर मचा हुआ है. जिसपर अनिल विज ने भूपेश बघेल को राक्षस प्रवृति का महानुभाव बतलाया है.

विज ने मांगा बघेल का इस्तीफा

अनिल विज हरियाणा गृहमंत्री

गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पर निशाना साधते हुए कहा कि- इन्हें भगवा में इतना दोष नजर आता है, लेकिन दिन चढ़ता है तो भगवा होता है और रात होती है तब भी भगवा होता है. विज ने कहा कि- “तिरंगे में भगवे को सबसे ऊपर रखा गया है. इन्हें इसमें दोष नजर आ रहा है. तिरंगे के सामने जिस पद के लिए शपथ ली है उस पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.”

भूपेश बघेल ने कही थी ये बात

भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़

गौरतलब है कि भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने हालही में हिंदूवादी संगठनों पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि- “भगवा रंग को वो ही धारण करता है, जिसने घर परिवार और समाज को त्याग दिया हो, लेकिन बजरंगी गुंडे जो भगवा रंग के गमछे पहनकर निकले हैं, उन्होंने त्याग कुछ नहीं किया है, बल्कि वसूली करने के लिए भगवा पहन रहे हैं.” बता दें कि भूपेश बघेल के इस बयान पर ही अनिल विज (Anil Vij) ने उनपर यह तंज कसा है.

क्या है पूरा मामला?

Sadhvi Pragya Singh Thakur Besharam Rang Song Controversy

गौरतलब है कि इन दिनों हिंदूवादी संगठनों और बीजेपी के नेताओं द्वारा शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ का जमकर विरोध किया जा रहा है. दरअसल पूरा विवाद फिल्म के गाने बेशरम रंग में दीपिका के भगवा रंग के अंडर गारमेंट्स पहनने को लेकर छिड़ा हुआ है.

संगठन और नेताओं का कहना है कि इससे हमारी संस्कृति, त्याग और बलिदान के रंग का अपमान हुआ है. ऐसे में वह फिल्म से इस सीन को हटाने की मांग कर रहे हैं. वहीं, मध्य प्रदेश में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ऐसा नहीं होने पर फिल्म को रिलीज नहीं होने तक की धमकी दी है.

ये भी पढ़ें- रक्षा मंत्री Rajnath Singh के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *