टी20 वर्ल्ड कप से पहले आंद्रे रसल ने भरी हुंकार, कहा- वेस्टइंडीज के लिए एक या दो और वर्ल्ड कप जीतना चाहूँगा

Andre Russell: ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली आगामी टी20 वर्ल्ड कप को शुरू होने में अब ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है. उससे पहले 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन और टी20 क्रिकेट की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसल (Andre Russell) ने एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने एक बयान में कहा है कि, वो वेस्टइंडीज की टीम के लिए फिर से खेलना जरुर पसंद करेंगे और वो अपने देश के लिए कम से कम 1 वर्ल्ड कप जरुर जीतना चाहेंगे.
बोर्ड के साथ नहीं मिल रहे विचार
आंद्रे रसल (Andre Russell) पिछले साल यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं हालाँकि, इस दौरान उन्होंने दुनिया भर में खेले जा रहे टी20 लीग्स में जरुर हिस्सा लिया है. स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान दिग्गज ऑलराउंडर डैरेन सैमी के द्वारा वेस्टइंडीज के लिए दुबारा खेलने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए रसल ने कहा,
निश्चित तौर पर, वेस्टइंडीज टीम सबसे ऊपर है. मैं हमेशा अपने देश के लिए खेलना चाहता हूं. हालांकि बोर्ड और हमारे शर्त के बीच सहमति नहीं बन पा रही है. उन्हें हमारी राय का भी सम्मान करना होगा. हमारा अपना परिवार है और जब हम किसी एक फील्ड में करियर बना रहे हों तो फिर बेस्ट मौका मिलना जरूरी है. मैं अभी 34 साल का हूं और मैं वेस्टइंडीज के लिए कम से कम एक या फिर दो वर्ल्ड कप और जीतना चाहता हूँ.
हेड कोच ने दी थी तीखी प्रतिक्रिया
वेस्टइंडीज टीम फ़िलहाल काफी बुरे दौर से गुजर रही है. निकोलस पूरन की कप्तानी वाली युवा और अनुभवहीन टीम को लगातार पराजय का सामना करना पड़ रहा है. जिसके बाद पिछले हफ्ते ही वेस्टइंडीज के हेड कोच फिल सिमंस ने सीनियर खिलाड़यों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी थी.
उन्होंने कहा कि, वो खिलाड़ियों से राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलने के लिए भीख नहीं मांग सकते. जिसके बाद आंद्रे रसल (Andre Russell) ने इसके ऊपर पलटवार करते हुए कहा था कि, उन्होंने पता था कि, ये सब बातें होने वाली है लेकिन मै इसके लेकर कुछ भी नहीं बोलने वाला हूँ.
यह भी पढ़ें : एशिया कप के लिए अफगानिस्तान ने किया मजबूत टीम का एलान, दो सालों के बाद हुई स्टार खिलाड़ी की वापसी