Amritpal Singh Arrested: अजनाला हिंसा को लेकर पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. थाने की घटना के बाद से ही पंजाब पुलिस ने उसके खिलाफ शिंकजा कसना शुरू कर दिया था. इस बीच आज पुलिस ने दबिश बढ़ाते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की. जिसमें अमृतपाल के 6 साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
रातों रात बना गिरफ्तारी का प्लान
जालंधर के महेतपुर से मलसियां रोड पर पड़ते बुलंदपुरी गुरुद्वारा साहिब को पुलिस ने घेर लिया।गुरुद्वारा साहिब के भीतर है अमृतपाल सिंह अपने कुछ साथियों के साथ#PunjabNews | #HindiNews | #Jalandhar pic.twitter.com/WKd0FOq04Y
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) March 18, 2023
दरअसल अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) ने आज शनिवार को जालंधर-मोगा नेशनल हाईवे के पास एक कार्यक्रम रखा था. जहां उसके पहुंचने से पहले उसके समर्थक जुटने लगे थे. इस बीच जालंधर और मोगा पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में गुपचुप तरीके से अमृतपाल को गिरफ्तार करने की रणनीति बनाई. इसके लिए आस-पास के जिलों से पुलिस फोर्स बुलाकर अमृतपाल के काफिले पर घेरा डाला गया.

पुलिस ने काफिले में सबसे आगे चल रही 2 गाड़ियों में सवार 6 लोगों को पकड़ लिया. अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की मर्सिडीज कार काफिले में तीसरे नंबर पर थी. जो पुलिस से खुद को घिरते देख दूसरी तरफ भागने लगा. इस बीच पुलिस ने भी कई किलोमीटर तक उसका पीछा किया और उसे दबोच लिया. बता दें कि गिरफ्तार उसके 6 साथियों के पास से पुलिस को भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं.
कल तक के लिए इंटरनेट बंद
पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह का पीछा कर रही है, अमृतपाल के 6 समर्थक गिरफ़्तार
— News24 (@news24tvchannel) March 18, 2023
Amritpal Singh | #AmritpalSingh pic.twitter.com/hz7InoBqGK
वहीं, अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) कि गिरफ्तारी और कार्रवाई को लेकर पंजाब में माहौल ना बिगड़े, इसे देखते हुए पंजाब में कल तक के लिए इंटरनेट को बंद कर दिया है. लोगों के मोबाइल पर बात तो हो रही है. हालांकि आपको बता दें कि पंजाब पुलिस आधिकारिक तौर पर थोड़ी देर बाद उसकी गिरफ्तारी का ऐलान कर सकती है.
क्या है अजनाला थाना हिंसा ?
This is not the opening sequence of RRR; this is the scene just outside Ajnala police station in Amritsar where supporters of Khalistani separatist Amritpal Singh are breaking through barricades armed with swords and guns to get a kidnapper released. pic.twitter.com/UGJakOi8ix
— Anand Ranganathan (@ARanganathan72) February 23, 2023
दरअसल 23 फरवरी गुरुवार को ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन से जुड़े हजारों खालिस्तान समर्थकों ने अमृतसर के अजनाला थाने पर हमला कर दिया था. इस दौरान इनके हाथों में बंदूकें और तलवारें भी थीं. ये सभी ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के करीबी लवप्रीत सिंह तूफान की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे. इनके विरोध का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह लोग पुलिस की बैरीकेड को तोड़ते हुए अंदर घुस जाते हैं. जिसमें कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं.
वहीं, ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) ने पंजाब पुलिस को तूफान सिंह को 24 घंटे के अंदर जल्द से जल्द रिहा कर देने की धमकी दी थी. ऐसा नहीं, करने पर उसने पंजाब सरकार और पुलिस को इसका परिणाम भुगतने की चुनौती तक दे डाली थी. अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के खालिस्तानी समर्थकों द्वारा किए जा रहे हंगामे को देखते हुए पंजाब पुलिस ने तूफान सिंह को रिहा करने का फैसला करना पड़ा था.