April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह ने एक बार फिर दी पंजाब सरकार को चुनौती, कहा- मुझे गिरफ्तारी का डर नहीं लेकिन सरकार को…

0
Amritpal Singh

Amritpal Singh : वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) ने एक बार फिर पंजाब सरकार को चेतावनी दी है. मीडिया से बात करते हुए अमृतपाल ने कहा कि- सरकारी आदेश वह कभी नहीं लेता. पंथ से पूछ कर मौके पर फैसला किया जाएगा.

अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) ने  कहा कि- भजदे नू वाण (तीर) इक्को जे हुंदे ने. अगर इन्होंने यह फैसला किया है कि सिक्खों को निहत्थे करना है तो सिखों को सारी उम्र कोई भी निहत्थे नहीं कर सकता. आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?

लूटपाट मामले में साथी सुखमंदर गिरफ्तार

दरअसल सोमवार को पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के एक और साथी सुखमंदर सिंह को गिरफ्तार किया था. जिसपर 5 अन्य साथियों के साथ 4 मार्च को करणबीर सिंह उर्फ विक्की नामक युवक से कार, पर्स और मोबाइल लूटने का आरोप है. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में सुखमंदर ने अपने 5 अन्य साथियों के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी. इसी दौरान आरोपी ने बताया कि वह अमृतपाल सिंह का साथी है. अमृतपाल के लिए ही वह अमृतसर में आया हुआ था.

अमृतपाल के अंगरक्षकों का लाइसेंस रद्द

वहीं, अजनाला थाने पर हिंसा को लेकर भी पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) पर कार्रवाई की है. पुलिस ने अमृतपाल सिंह के दो अंगरक्षकों के शस्त्र लाइसेंस रद्द करने के आदेश जारी किए गए थे.

अमृतपाल के जिन दो अंगरक्षकों के लाइसेंस रद्द किए गए है. उनमें 19 सिख रेजीमेंट के रिटायर्ड सिपाही वीरेंद्र सिह और रिटायर्ड सिपाही तलविंदर सिंह शामिल हैं. वहीं वीरेंद्र सिह को गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस को शक है कि लूटपाट में शामिल आरोपी अजनाल हिंसा में भी शामिल थे.

मुझे गिरफ्तारी का डर नहीं-अमृतपाल सिंह

Amritpal Singh

पंजाब पुलिस द्वारा अंगरक्षकों के शस्त्र लाइसेंस रद्द किए जाने पर अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) ने प्रतिक्रिया दी है. उसने पंजाब सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि-“मुझे लगता है कि मौजूदा सरकार परिपक्व होकर सोचेगी कि उसे क्या करना है. मुझे गिरफ्तार होने या मारे जाने का डर नहीं है, लेकिन वो मुझे किस आरोप में गिरफ्तार करने जा रहे हैं?”

 

ये भी पढ़ें- गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के ऊपर लगाया पीएम मोदी के हत्या की साजिश रचने का आरोप, कहा- पंजाब में थी पूरी तैयारी लेकिन महादेव ने बचा ली जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *