Amit Shah

मुंबई : गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) इस समय दो दिनों के महाराष्ट्र दौरे पर हैं. आज दौरे का दुसरा और आखिरी दिन है. सोमवार को महाराष्ट्र पहुंचे अमित शाह (Amit Shah) ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा. शाह ने कहा कि जो लोग पॉलिटिक्स में धोखा देते हैं, उन्हें सबक सिखाने की जरूरत है. बता दें कि शिंदे सरकार बनने के बाद शाह पहली बार राज्य के दौरे पर हैं.

शाह ने उद्धव को लेकर कही ये बात

Amit Shah Uddhav Thackeray

दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भाजपा नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि-एकनाथ शिंदे की शिवसेना ही असली शिवसेना है, जो हमारे साथ है. आगे उन्होंने उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा कि शिवसेना में टूट एक व्यक्ति की लालच की वजह से हुई है. सत्ता के लिए उद्धव ने विचारधारा से समझौता कर लिया. नेताओं की पार्टी मीटिंग में अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि-‘मैंने उद्धव ठाकरे को कभी मुख्यमंत्री बनाने का वादा नहीं किया. हम बंद कमरे में नहीं, सीना ठोककर राजनीति करने वाले लोग हैं. अगर, हम बयान दिए होते तो शिवसेना के नेताओं को जरूर मुख्यमंत्री बनाते.’

क्या है पूरा मामला

 Uddhav Thackeray
आपको बता दें कि दरअसल 2019 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना ने साथ मिलकर लड़ा था. जिसमें 288 सीटों में से बीजेपी को 105 और शिवसेना को 55 सीटें मिली थी. जिसके बाद शिवसेना की तरफ से ढाई-ढाई साल के लिए दोनों पार्टी के CM बनाए जाने की मांग सामने रख दी गयी. जबकि बीजेपी का कहना था कि चुनाव के पहले इस तरह की कोई बात नहीं हुई. शिवसेना की इस मांग पर बीजेपी तैयार नहीं हुई, जिसके बाद उद्धव ठाकरे ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली. जिसको लेकर मुंबई पहुंचे अमित शाह (Amit Shah) ने शिवसेना और ठाकरे पर तंज कसा.

शिवसेना में टूट के बाद छोड़ना पड़ा सीएम पद

Amit Shah

एनसीपी और कांग्रेस से गठबंधन करने के बाद कुछ दिनों तक शिवसेना की सरकार अच्छे से चली. लेकिन कुछ दिनों बाद शिवसेना के कुछ विधायक उद्धव ठाकरे और उनके फैसलों से असहमतता जताते हुए बागी रुप अपना लिए.

इस बीच 20 जून 2022 को एकनाथ शिंदे के साथ 20 विधायकों का दल गुहावटी चले गए. धीरे-धीरे बागी विधायकों की संख्या बढ़ती गई और ठाकरे की मुश्किले भी. महज कुछ ही दिनों में शिंदे गुट में विधायकों की संख्या 39 हो गई. जिसके बाद तत्कालिन सीएम उद्धव ठाकरे को सीएम पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा. वहीं, एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के समर्थन से 30 जून को महाराष्ट्र के अगले सीएम के रुप में शपथ ली.

ये भी पढ़ें- Liquor Scam: शराब घोटाले को लेकर एक्शन में ED, दिल्ली समेत कई शहरों में 30 से ज्यादा जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *