April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मुंबई के बाद हैदराबाद में गृहमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक, टीआरएस नेता ने काफिले के आगे लगा दी कार

0
Amit Shah

Amit Shah security lapse: गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) इस समय हैदराबाद दौरे पर हैं. इस दौरान अमित शाह (Amit Shah) की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. यहां टीआरएस के नेता श्रीनिवास ने अपनी कार अमित शाह के काफिले के आगे लाकर रोक दी. जिसके बाद मौके पर हडकंप का माहौल बन गया. गृहमंत्री की सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने टीआरएस नेता के कार को गृहमंत्री के काफिले से हटाया.

शाह की सुरक्षा में दूसरी बार बड़ी चूक

बता दें कि अमित शाह (Amit Shah) की सुरक्षा में चूक का यह दूसरा मामला है. इससे पहले महाराष्ट्र दौरे पर उनके सुरक्षा में बड़ी चूक हुई थी. केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की सुरक्षा चूक मामले में टीआरएस नेता ने कहा कि-वो टेंशन में था. यूं ही कार रुक गई. उसका ऐसा कुछ करने का इरादा नहीं था. हालांकि पुलिस ने श्रीनिवास को हिरासत में ले लिया है. वहीं, श्रीनिवास ने कहा कि वह इस मामले में पुलिस अधिकारी से बात करेंगे. उन्होंने मेरी कार में तोड़फोड़ की है. यह अनावश्यक था.

हैदराबाद मुक्ति दिवस पर सभा को किया संबोधन

Amit Shah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) मुक्ति दिवस मनाने के लिए हैदराबाद दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ पर आयोजित समारोह को संबोधित किया. संबोधन के दौरान शाह ने कहा कि-अगर सरदार पटेल नहीं होते, तो हैदराबाद को मुक्त कराने में कई और साल लग जाते. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल जानते थे कि जब तक निजाम के रजाकारों को हरा नहीं दिया जाता, तब तक अखंड भारत का सपना साकार नहीं होगा.

प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार

Amit Shah

अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि-इतने साल बाद, इस भूमि के लोगों की इच्छा थी कि ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ को सरकार की भागीदारी से मनाया जाना चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि 75 साल बाद भी यहां शासन करने वाले वोट बैंक की राजनीति के कारण ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ मनाने का साहस नहीं जुटा पाए.

उन्होंने कहा कि-कई लोगों ने चुनावों और विरोध प्रदर्शनों के दौरान मुक्ति दिवस मनाने का वादा किया, लेकिन जब वे (टीआरएस) सत्ता में आए, तो रजाकारों के भय से अपने वादों से मुकर गए. अमित शाह ने ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ मनाने के फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया.

ये भी पढ़ें- आम लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है प्रधानमंत्री Narendra Modi की ये 5 योजनाएं, आप भी उठा सकते हैं इनका लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *