अमरिंदर सिंह हो सकते हैं उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के प्रत्याशी, कैप्टन के सहारे पंजाब साधने की है कोशिश

राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव के ठीक बाद देश के नए उपराष्ट्रपति का भी चुना जाना है. सूत्रों की माने तो उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की तरफ कैप्टन अरमिंदर सिंह (Amarinder Singh) उम्मीदवार होंगे. 5 जुलाई को इसकी अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. नामांकन की अंतिम अवधि 19 जुलाई को तय की गयी है. चुनाव और मतगणना एक ही दिन 6 अगस्त को होना है. गौरतलब है कि मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 11 अगस्त को समाप्त होने जा रहा है.
अमरिंदर सिंह के नाम पर हो चुकी है सहमति
कांग्रेस पार्टी की तरफ से पंजाब प्रदेश के 2 बार मुख्यमंत्री रह चुके अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) फिलहाल लंदन में हैं. हाल ही में उनकी सर्जरी हुई है. हालाँकि इस महीने के दूसरे सप्ताह तक उनके भारत वापस आने की उम्मीद है. सूत्रों की माने तो उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के लिए उनके नाम पर एनडीए की आम सहमति हो चुकी है.
हाल ही में हुई पंजाब चुनाव से कुछ महीने पहले अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने कांग्रेस से अलग होकर ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ नाम की अपनी अलग पार्टी बनायी थी. अब खबर ये आ रही है कि, वो अपनी इस पार्टी को भाजपा में मर्ज कर देंगे और इसी के साथ उनकी उम्मीदवारी की भी घोषणा होगी. गौरतलब है कि, कांग्रेस में रहते हुए भी अमरिंदर सिंह के नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ अच्छे संबंध रहे हैं.
सिख समुदाय को खुश करने की जारी है कोशिश
भाजपा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के सहारे पंजाब में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है. यहां पंजाब में अकाली दल बीजेपी की सहयोगी हुआ करती थी, लेकिन कृषि बिल और किसान आंदोलन के बाद दोनों का गठबंधन टूट गया.
किसान आंदोलन के बाद सिख समुदाय बीजेपी से नाराज बताया जाता है, जिसके बाद सिख समुदाय से नजदीकी बढ़ाने के लिए भाजपा हर दांव खेल रही है. प्रधानमंत्री मोदी लगातार सिख शख्सियतों से मुलाक़ात कर रहे हैं. इस कड़ी में लाल किले में श्री गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाश उत्सव भी मनाया जा चुका है.