कपूर खानदान में जल्द आएगा नन्हा मेहमान ?, आलिया भट ने खुद पोस्ट कर दी जानकारी

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इसी साल, अप्रैल महीने की 14 तारीख को शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे. काफी लम्बे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया था. अब शादी के केवल 2 महीनो के ही बाद दोनों की जिंदगी में एक और ख़ुशी आने वाली है. दरअसल रणबीर और आलिया जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. इसकी जानकारी खुद आलिया (Alia Bhatt) ने अपने इंटाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दिया है.
आलिया भट्ट ने पोस्ट डाल दी जानकारी
https://www.instagram.com/p/CfS-_HvMhQ8/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने सोमवार को इंटाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट डाला है. जिसमे उन्होंने खुद के प्रेग्नेंट होने की खबर साझा की है. इस तस्वीर में रणबीर के साथ आलिया अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए नजर आ रही हैं. दोनों ही लवबर्ड्स सामने स्क्रीन पर बनी दिल की तस्वीर की तरफ देख रहे हैं.
आलिया ने इस पोस्ट को डालते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘हमारा बच्चा… जल्द आ रहा है’ . इसके अलावा उन्होंने अपने इस पोस्ट में एक शेर, शेरनी और शावक की तस्वीर भी साझा की है. इस तस्वीर के जरिए दोनों ने प्रकृति के पति अपने प्यार का इजहार करते हुए यह साफ कर दिया है कि दोनों जल्द ही मां-बाप बनने वाले हैं.
रणबीर कपूर ने भी दिए थे संकेत
आलिया से पहले खुद रणबीर कपूर ने भी फिल्म शमशेरा की प्रमोशन के दौरान अपने पिता बनने के संकेत दिए थे. प्रमोशन के दौरान जब उनसे पूछा गया कि शादी के बाद वह और कितना काम करेंगे, तो उन्होंने कहा कि “अभी मुझे बहुत काम करना है सर. अभी मुझे परिवार बनाना है, उनके लिए काम करना है. पहले मैं खुद के लिए काम कर रहा था.